IND vs CAN : अमेरिका एवं वेस्टइंडीज की धरती पर खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ग्रुप चरण में लगातार 3 मैचों में 3 जीत के साथ मेगा ईवेंट के अगले चरण सुपर-8 में जगह बना ली है। टीम इंडिया अपना अंतिम लीग मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलने उतरेगी,इस दौरान फैंस का यह मानना है की इस मैच में स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जा सकते है इनकी जगह अन्य खिलाड़ी को जगह दी जा सकती है।
खराब फार्म से जूझ रहे है रवीन्द्र जडेजा
टीम इंडिया (Team India) स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है। आयरलैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में गेंदबाजी के दौरान सभी गेंदबाजों को विकेट मिलें लेकिन जडेजा कोई विकेट हासिल नही कर सके। जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी के दौरान पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले आउट हुए,वहीं गेंदबाजी के दौरान इस मैच में भी एक भी सफलता अपने नाम नहीं कर सके।
यूएसए के खिलाफ मैच मे इन्हे गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी दोनों में मौका नहीं मिला। ऐसे में यह कहा जा रहा है की इनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए 15 जून को भारत और कनाडा (IND vs CAN) के बीच खेले जाने वाले अंतिम मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते है।
IND vs CAN : यह खिलाड़ी ले सकता है जगह
भारत और कनाडा (IND vs CAN) के बीच 15 जून को खेले जाने वाले मैच से पहले फैंस का यह मानना है की इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है। फैंस के अनुसार उनकी जगह टीम प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को अंतिम-11 में शामिल किया जा सकता है। उनके आने से भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत होगी।
आईपीएल 2024 में किया था कमाल का प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 मैचों में गेंदबाजी के दौरान 16 विकेट लिए थे,इस दौरान 55 रन देकर 4 विकेट हासिल करना उनका बेस्ट प्रदर्शन था। टी20 विश्व कप 2024 में भारत और कनाडा (IND vs CAN) के बीच होने वाले मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है।
यह भी पढ़ें ; “All Eyes On Vaishno Devi” वर्ल्ड कप के बीच विदेशी खिलाड़ी ने जीता भारतीय फैंस का दिल, पाकिस्तानी हमले की कड़ी आलोचना