IND vs CAN : टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम अपना अंतिम मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी। फ्लोरिडा में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजर लगातार चौथी जीत हासिल करने पर होगी। टीम इंडिया (Team India) ने ग्रुप चरण के दौरान तीन मुकाबलों में जीत हासिल कर सुपर-8 में प्रवेश किया है,इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर चर्चा तेज है की कनाडा के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते है।
क्या टीम इंडिया से बाहर रहेंगे रोहित शर्मा?
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में बेहतरीन शुरुआत की है,टीम ने 3 जीत के साथ ही सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है। अब फैंस का यह कहना है की भारत और कनाडा (IND vs CAN) के बीच खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। वहीं उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शामिल कर सुपर-8 से पहले उन्हे भी एक मैच खेलने का मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : इटली की PM मेलोनी पर हुआ पीएम मोदी का असर, G7 में नमस्ते कर मेहमानों का किया स्वागत, वायरल हुआ VIDEO
IND vs CAN : यह खिलाड़ी कर सकता है अगुवाई
भारत और कनाडा (IND vs CAN) के बीच खेले जाने वाले मैच फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है। टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ होने वाले इस मैच को टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के तैयारियों के हिसाब से देख सकती है।
सुपर-8 में इस दिन होंगे टीम इंडिया के मुकाबले
15 जून को भारत और कनाडा (IND vs CAN) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के बाद भारतीय टीम (Team India) का ग्रुप चरण में मैच समाप्त हो जाएंगे। उसके बाद टीम इंडिया सुपर-8 में 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी,जबकि 22 जून को ग्रुप डी से क्वालिफ़ाई करने वाली दूसरी टीम के साथ दूसरा मैच खेलेगी। वहीं तीसरा मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी।