Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय खूंखार टीम इंडिया तैयार, 4 ओपनर्स, 2 स्पिनर और 3 ऑलराउंर्स शामिल

Ind-Vs-Eng-15-Member-Dreaded-Team-India-Ready-For-Test-Series-Against-England

IND vs ENG: मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में अपना कमाल का खेल दिखा रहे हैं. इसके समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

आपको बता दे कि यह सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत इसी सीरीज के साथ होने जा रही है, जिसमें हर हाल में भारत को शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा.

IND vs ENG: रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जो टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेलेगी, उसमें रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर सकते हैं. भले ही उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो और टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा पर बीसीसीआई एक बार फिर भरोसा जताना चाहेगी,

क्योंकि इसके लिए उन्हें बीसीसीआई और चयन समिति का भरपूर समर्थन मिल रहा है. साथ ही साथ अपनी चोट से वापसी कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर उप कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अकेले 31 विकेट लेने का काम किया था.

इस कांबिनेशन के साथ उतरेगा भारत

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल के रूप में चार ओपनिंग विकल्प मौजूद है. वही रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम को मजबूती देते नजर आएंगे. साथ ही साथ स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के ऊपर अहम जिम्मेदारी होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत गेंदबाजी का प्रदर्शन करें.

इन खिलाड़ियों की पक्की है जगह

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिल सकता है जो इस वक्त आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए तहलका मचा रहे हैं और समय के साथ इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में और भी ज्यादा बेहतरी देखने को मिल रही है, जिस कारण इन्हे इंग्लैंड के खिलाफ उतारा जा सकता है.

इसके अलावा करुण नायर को भी टीम में लाया जा सकता है क्योंकि विजय हजारी ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने बेहद कमाल का प्रदर्शन दिखाया है और अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं जो सालों बाद टीम में वापसी करने के लिए तैयार है.

इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: 6,6,6,6,6,6.., DC के खिलाफ संजू सैमसन का फूटा गुस्सा, मैदान को रणभूमि बना कूट डाले 86 रन

Exit mobile version