Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: अंग्रेजों को रौंदने के लिए तैयार है 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड, देखिए कप्तान शुभमन गिल समेत सभी खिलाड़ियों के नाम

Ind Vs Eng

IND vs ENG: टेस्ट फॉर्मेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद यह पूरी तरह से स्पष्ट नजर आ रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर एक नई टीम इंडिया देखने को मिलेगी, जिसमें युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल होंगे. अभी आधिकारिक रूप से इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन उन खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है जो इस दौरे (IND vs ENG) पर भारत की जर्सी में खेलते नजर आएंगे. रोहित- विराट के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया का मजबूत 17 सदस्यीय स्क्वाड देखने को मिल रहा है.

IND vs ENG: शुभमन गिल के हाथों में होगी कप्तानी

रोहित- विराट के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को इस फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर उतरने की संभावना ज्यादा है क्योंकि वह एक युवा बल्लेबाज है और मैनेजमेंट आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना चाहती है. शुभमन गिल ने काफी कम समय में अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित करने का काम किया है.

यही वजह है इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल इस वक्त मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं. उप कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की भूमिका काफी अहम होगी जो सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होंगे, जिनके होने से टीम इंडिया का बैटिंग लाइन अप काफी संतुलित नजर आता है.

इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय

इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर पहली बार कई ऐसे खिलाड़ी है जो टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. भारतीय सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को रोहित शर्मा के बैकअप खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ उतारा जा सकता है. अगर जरूरत पड़ी तो वह यशस्वी जायसवाल के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग भी कर सकते हैं. वही ओपनर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल भी एक बेहतरीन विकल्प है.

इसके अलावा ऋषभ पंत, ध्रुव जुड़ैल और नीतीश कुमार रेड्डी मिडिल ऑर्डर में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. वही रवि चंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को एक स्पिनर के रूप में यह मौका मिल सकता है. ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे.

काफी संतुलित है गेंदबाजी लाइनअप

बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया का गेंदबाजी लाइनअप भी संतुलित नजर आ रहा है, जहां जसप्रीत बुमराह के साथ प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी यूनिट को मजबूती देने के लिए शामिल किया जा सकता है जो इंग्लैंड दौरे पर मैच विनर साबित होंगे.

इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ भारत का 17 सदस्यीय स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर) ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है इंग्लैंड दौरे के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: ‘Operation Sindoor’ ने बनाया करोड़पति! पाकिस्तान की हरकत से इस भारतीय को मिली शोहरत और दौलत

Exit mobile version