Posted inक्रिकेट

रणजी में भी फिसड्डी ये दो खिलाड़ी! फिर भी इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री तय, हर बार डुबाते हैं टीम की नैया!

Ind-Vs-Eng-2-Flops-Players-Back-In-Team-India

IND vs ENG: टीम इंडिया (Team India) में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका नाम ही चयन की गारंटी बन चुका है। फॉर्म भले ही साथ न हो, घरेलू क्रिकेट में बल्ला खामोश हो या विदेशी जमीन पर फ्लॉप शो चलता रहे, ये खिलाड़ी फिर भी टेस्ट टीम में जगह पा ही जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए चयन की प्रक्रिया एक बार फिर ऐसे ही दो दिग्गजों को लेकर सवालों के घेरे में है, जिनका प्रदर्शन न रणजी में दिखा, न हालिया टेस्ट सीजन में।

बल्ले से चुप्पी, फिर भी टीम इंडिया में जगह परमानेंट

हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, वो हैं भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली। रोहित का बल्ला ना केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर बल्कि रणजी ट्रॉफी में भी खामोश रहा, बावजूद इसके वह इंग्लैड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

रोहित जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मुकाबले में पहली पारी में महज 3 रन बनाकर आउट हो गए और फिर इसके बाद दूसरी पारी में केवल 28 रन बना सके। बावजूद इसके इंग्लैड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में वो मैदान पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।

2024-25 का टेस्ट सीजन रोहित के लिए बेहद खराब रहा। उन्होंने 8 टेस्ट में 10.93 की औसत से सिर्फ 164 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 52 रन रहा, जो उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लगाया। इसके बाद भी इंग्लैड सीरीज (IND vs ENG) में मौका मिलने से वो सवालों के घेरे में हैं।

यह भी पढ़ें-1500 रुपये की छोटी-सी बात ने ले ली पूरे परिवार की जान: गोरखपुर में मां-बेटे-बहन का दिल दहलाने वाला अंत!

ना रन, ना लय फिर भी IND vs ENG सीरीज में खेलना तय

दूसरे दिग्गज विराट कोहली की भी कहानी कुछ अलग नहीं है। उन्होंने 2024-25 रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ केवल 6 रन बनाकर चलते बने। बावजूद इसके भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में उनका स्थान पक्का है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने 5 टेस्ट में केवल 190 रन बनाए। लंबे समय से विराट एक बड़ी टेस्ट पारी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इंग्लैंड सीरीज ((IND vs ENG)) के लिए टीम में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।

सवाल उठते हैं, जवाब नहीं मिलते

जब घरेलू क्रिकेट में रन बरसाने वाले युवा खिलाड़ी टीम से बाहर हैं, तो इन सीनियर खिलाड़ियों को लगातार मौके देना कहां तक सही है? रोहित और विराट भी अभी लय में नहीं है फिर भी IND vs ENG  टेस्ट सीरीज में खेलना तय है, तो क्या नाम का वजन अब भी प्रदर्शन से भारी है?

यह भी पढ़ें-सैफ अली खान की 2600 करोड़ की संपत्ति का वारिस बनेगा ये शख्स, सारा-इब्राहीम के हाथ रह जाएंगी खाली झोली!

Exit mobile version