IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ अब एक नए मोड़ पर आ गई है, जहाँ फिटनेस टीमों की सबसे बड़ी चुनौती बनती जा रही है। मैनचेस्टर में होने वाले अहम मुकाबले से पहले चोटें चिंता का कारण बन चुकी हैं। एक खिलाड़ी पहले ही सीरीज से बाहर हो चुका है, जबकि दो अन्य की उपलब्धता अभी भी संशय में है। ऐसे में टीम संयोजन और रणनीति पर इन चोटों का बड़ा असर पड़ना तय है।
तीन खिलाड़ी घायल, एक IND vs ENG टेस्ट सीरीज से बाहर
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले जो तीन खिलाड़ी चोटिल हुए हैं, उनमें शोएब बशीर, ऋषभ पंत और आकाश दीप शामिल हैं। शोएब बशीर तो बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर भी हो गए हैं।
बशीर अब भारत के खिलाफ (IND vs ENG) बाकी टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में जडेजा का कैच करने की कोशिश में उनकी बाएँ हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया। डॉक्टर्स ने सर्जरी की सलाह दी है। बशीर ने अब तक सीरीज में 10 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें-टीम इंडिया की हार बनी किसी और की जीत! लॉर्ड्स टेस्ट के बाद WTC फाइनल की रेस में ये 2 टीमें टॉप पर
ऋषभ पंत और आकाश दीप भी चोटिल
तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन पंत को बुमराह की गेंद को रोकते वक्त बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी। इसके बाद वे पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सके और दर्द के साथ बल्लेबाज़ी करते नज़र आए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। सुबह के सेशन में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हैरी ब्रूक को आउट भी किया था। लेकिन चोट के बाद उनके दोबारा मैदान पर उतरने को लेकर संदेह है।
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दोनों टीमों की परेशानी बढ़ी
मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारत और इंग्लैंड दोनों की प्लेइंग इलेवन पर चोटों का साया मंडरा रहा है। एक ओर इंग्लैंड बशीर जैसे महत्वपूर्ण स्पिनर को खो चुका है, वहीं भारत को पंत और आकाश दीप की फिटनेस का इंतजार है।
टीम बैलेंस और चयन रणनीति अब पूरी तरह इन चोटों की स्थिति पर निर्भर करेगी। चोटिल खिलाड़ियों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए बैकअप खिलाड़ियों को तैयार रहना होगा। मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें-करूण नायर हुए चौथे टेस्ट से बाहर, प्रीति ज़िंटा का फेवरेट खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया से रिप्लेस