Posted inक्रिकेट

IND vs ENG टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड में बड़ा बदलाव, 42 साल के खिलाड़ी को अचानक नियुक्त किया गया कप्तान

Ind Vs Eng

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की धरती पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस हाई-वोल्टेज सीरीज (IND vs ENG) से पहले एक अनुभवी खिलाड़ी को अचानक दो मैचों के लिए कप्तान बना दिया गया है। उनकी उम्र 42 साल है, और क्रिकेट फैंस इस फैसले से हैरान हैं। इंग्लैंड में जहां एक ओर टीम इंडिया अपनी रेड बॉल चुनौती की तैयारी में जुटी है, वहीं दूसरी ओर ये कप्तानी बदलाव सभी की नज़रों में आ गया है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले यह दिग्गज बना कप्तान

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज से पहले इस सरप्राइज़ बदलाव के पीछे जो नाम है वो कोई और नहीं, बल्कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) हैं।

एंडरसन को लंकाशायर (Lancashire) की ओर से काउंटी चैंपियनशिप (County Championships) के दो मुकाबलों के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। ये पहला मौका होगा जब वह किसी टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे।

यह भी पढ़ें-मां के गहने बेच कर पत्नी को दिलाई नौकरी, ट्रेनिंग के दौरान ही साथी कर्मचारी संग बना डाले अवैध संबंध, पति ने पकड़ा रंगे हाथों

मौजूदा कप्तान की गैरहाज़िरी में मिला मौका

एंडरसन को कप्तानी का मौका मौजूदा कप्तान मार्कस हैरिस (Marcus Harris) की अनुपस्थिति में मिला है। हैरिस अपने बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं, और इसी कारण एंडरसन को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वह रविवार को ब्लैकपूल में केंट और फिर चेस्टरफील्ड में डर्बीशायर के खिलाफ टीम की अगुवाई करते दिखेंगे। इन मुकाबलों में एंडरसन न सिर्फ कप्तान की भूमिका निभाएंगे, बल्कि नई गेंद से लीड अटैक की कमान भी संभालेंगे। टीम को उनसे अनुभव के साथ-साथ प्रेरणादायक प्रदर्शन की भी उम्मीद होगी।

घरेलू क्रिकेट में एंडरसन का जलवा बरकरार

भले ही एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह अब भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 299 प्रथम श्रेणी मैचों में 2.79 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 1131 विकेट झटके हैं।

उनका स्ट्राइक रेट 52.5 और गेंदबाज़ी औसत 24.48 का रहा है, जो दर्शाता है कि उनके अनुभव पर टीम को आज भी पूरा भरोसा है। इतने लंबे करियर के बाद भी उनकी फिटनेस और विकेट लेने की भूख उन्हें अन्य गेंदबाज़ों से अलग बनाती है।

यह भी पढ़ें-लीड्स टेस्ट के लिए कन्फर्म हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, जायसवाल-राहुल करेंगे ओपन, 24 वर्षीय खिलाड़ी लेगा विराट की जगह

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version