Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद 2 भारतीय खिलाड़ियों का करियर हो जाएगा खत्म, फिर कभी नहीं आएंगे मैदान में नजर

Ind Vs Eng: After The England Test Series, The Career Of 3 Indian Players Will End, They Will Never Be Seen On The Field Again

जून महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस टेस्ट सीरीज के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज करेगा जहां नई रणनीति और नए खिलाड़ियों के साथ कप्तान और कोच नई सोच से उतरेंगे ताकि पुरानी जो भी गलतियां हुई है, उसे न दोहराया जाए. इस बीच तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं और फिर कभी क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आएंगे.

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली जो टी-20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में सक्रिय है, इंग्लैंड दौरे के बाद वह टेस्ट फॉरमैट को भी अलविदा कह सकते हैं. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 130 टेस्ट मैच में 9230 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है.

विराट की गिनती आज भी भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में की जाती है लेकिन पिछले चार-पांच सालों से इस फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन में काफी ज्यादा गिरावट आई है जिस कारण वह कोई फोर्स फैसला ले सकते हैं ताकि इस फॉर्मेट से अलविदा होकर वह वनडे प्रारूप में अपना ध्यान केंद्रित कर सके.

इशांत शर्मा

साल 2021 में आखिरी बार इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर ही इशांत शर्मा खेलते नजर आए थे जिसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस वक्त भारत के पास तेज गेंदबाज के रूप में कई ऐसे विकल्प मौजूद है जिस कारण उनके बारे में ज्यादा सोचा नहीं जा रहा. इशांत शर्मा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. यही वजह है कि उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ चुकी है. इस खिलाड़ी ने 105 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 434 विकेट हासिल किए हैं.

Read Also: IND vs BAN: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग XI, वैभव-प्रियांश ओपनर, नंबर-3-4-5 पर आयुष-पोरल-अनिकेत

Exit mobile version