IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर रोमांचक मुकाबलों की सौगात आने वाली है। टेस्ट सीरीज के रोमांच के बाद अब दोनों टीमें (IND vs ENG) वनडे और टी20 शृंखला में आमने-सामने होंगी। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की द्विपक्षीय सीरीज (वनडे और टी20I) का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। इस दौरे में भारत कुल 8 मुकाबले खेलेगा, जिसमें 5 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे इंटरनेशनल शामिल हैं।
IND vs ENG: वनडे और टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल जारी
दरअसल बीसीसीआई ने हाल ही में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीमित ओवरों की सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। आपको बता दें, यह पूरी श्रृंखला जुलाई 2026 में इंग्लैंड की धरती पर खेली जाएगी।इस दौरे में भारतीय टीम कुल 8 मुकाबले खेलेगा, जिसमें 5 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे इंटरनेशनल शामिल हैं। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 1 जुलाई को डरहम में खेला जाएगा।
इसके बाद 4 जुलाई को मैनचेस्टर, 7 जुलाई को नॉटिंघम, 9 जुलाई को ब्रिस्टल और 11 जुलाई को साउथैम्प्टन में मुकाबले होंगे। यह पांच मुकाबले भारतीय टीम की विश्व कप 2026 की तैयारियों का अहम हिस्सा होंगे। इस दौरान युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास नजर होगी, वहीं सीनियर खिलाड़ियों की वापसी भी चर्चा में रहेगी।
यह भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर ने कप्तान शुभमन गिल पर फोड़ा अपनी घटिया गेंदबाजी का ठीकरा, कहा ‘ये सब कप्तान के हाथ में…..
इस दिन होगा वनडे सीरीज का आगाज
टी20 के बाद भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 14 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में होगा। इसके बाद दूसरा वनडे 16 जुलाई को कार्डिफ में और तीसरा तथा अंतिम मुकाबला 19 जुलाई को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। यह सीरीज भी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे विश्व कप 2027 को ध्यान में रखते हुए बेहद अहम मानी जा रही है।
5⃣ T20Is. 3⃣ ODIs
📍 England
Fixtures for #TeamIndia's limited over tour of England 2026 announced 🙌#ENGvIND pic.twitter.com/Bp8gDYudXW
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
भारतीय टीम के लिए खास होगा इंग्लैंड दौरा
यह दौरा भारतीय टीम के लिए केवल एक द्विपक्षीय सीरीज (IND vs ENG) नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों की परख और भविष्य के बड़े टूर्नामेंट की तैयारी का महत्वपूर्ण चरण है। साथ ही यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज इस दौरे का हिस्सा होंगे या भारतीय टीम नए कप्तान और युवा सितारों के साथ मैदान में उतरेगी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 का कार्यक्रम हुआ तय, भारत – पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में, इस दिन होगा महामुकाबला