Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: IPL खत्म होते ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया भरेगी उड़ान, रोहित (कप्तान), ऋतुराज, चक्रवर्ती, पराग, बुमराह..

Ind Vs Eng

IND vs ENG: मौजूदा समय में भारत में खेले जाने आईपीएल को लेकर क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों के बीच एक गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, जहां मई में इस टूर्नामेंट के समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है, जिसके साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगा और इसी के साथ टीम इंडिया के पास एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका होगा.

ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के समापन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. इंग्लैंड की धरती पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्सुक है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ रोहित होंगे कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जो टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेलेगी, उसमें रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर सकते हैं. भले ही उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो और टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा पर बीसीसीआई एक बार फिर भरोसा जताना चाहेगी, क्योंकि इसके लिए उन्हें बीसीसीआई और चयन समिति का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

टीम इंडिया से हमेशा अंदर बाहर होते रहे ऋतुराज गायकवाड इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में तहलका मचाने वाले रियान पराग और चैंपियंस ट्रॉफी में चमके वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिल सकता है. वही देखा जाए तो टीम इंडिया के बैकबोन कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह जो काफी लंबे समय से अपनी चोट की वजह से टीम से बाहर है, वह भी इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं जिससे टीम इंडिया पूरी तरह से मजबूत नजर आ रही है.

ये है पूरा शेड्यूल

भारत का आखिरी इंग्लैंड (IND vs ENG) में टेस्ट दौरा 2021 में हुआ था जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. उस वक्त कोरोना काल के कारण दोनों ही टीमों को काफी ज्यादा परेशानी हुई थी. 20 से 24 जून के बीच टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच खेलना है. वही 2 से 6 जुलाई दूसरा टेस्ट मैच, 10 से 14 जुलाई तीसरा टेस्ट मैच, 30 से 27 जुलाई चौथा टेस्ट और 31 जुलाई से 4 अगस्त को पांचवा टेस्ट मैच खेलना है.

इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रियान पराग, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवार्थी और मोहम्मद सिराज.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: भारत छोड़ अब दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलेंगे ये 4 इंडियन स्टार क्रिकेटर, लिस्ट में पृथ्वी शॉ-चहल भी हैं शामिल

Exit mobile version