Posted inक्रिकेट

एजबेस्टन टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, चोटिल हुआ कप्तान, तो महज 11 टेस्ट खेलने वाले नौसिखिए को सौंपी गई टीम की जिम्मेदारी

Ind-Vs-Eng-Bad-News-Came-In-The-Middle-Of-The-Edgbaston-Test-The-Captain-Got-Injured-So-The-Responsibility-Of-The-Team-Was-Handed-Over-To-A-Novice-Who-Had-Played-Only-11-Tests

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में दोनों टीमों के बीच जारी है, जिसके दूसरे दिन भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा। भारतीय टीम ने कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक के दम पर पहले पारी में 587 रन बनाए। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना दम दिखाया। मगर एजबेस्टन टेस्ट (IND vs ENG) के बीच क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। जहां टीम के कप्तान चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह महज 11 टेस्ट खेलने वाले नौसिखिया खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एजबेस्टन टेस्ट के बीच चोटिल हुआ कप्तान

Ind Vs Eng

दरअसल हम जिस कप्तान की बात कर रहे है, वो इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान नेट सेवियर ब्रंट है। आपको बता दें, भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम (IND vs ENG) के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम इस श्रृंखला में 2-0 से आगे है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 4 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड को मैच में जीत दर्ज करना बहुत ही जरूरी है। अब मैच से पहले ही इंग्लैंड महिला टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, उसकी कप्तान नेट सेवियर ब्रंट चोटिल होने की वजह से तीसरे मैच से बाहर हो गई है।

यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड का शर्मनाक फैसला, क्रिकेट को कलंकित करने वाले खिलाड़ी को बनाया नया कोच

कमर में लगी चोट

इंग्लैंड क्रिकेट ने प्रेस रिलीज में जानकारी देते हुए बताया कि नेट सेवियर ब्रंट कमर में चोट के कारण तीसरे (IND vs ENG) टी20 मैच से बाहर हो गई हैं। अभी उनका स्कैन होना बाकी है। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि वह इस श्रृंखला में आगे के मैच से बाहर रहेंगे या नहीं। बल्लेबाज मैया बाउचियर को कवर के तौर पर तीसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड महिला टीम में शामिल किया गया है।

इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

इंग्लैंड की कप्तान नेट सेवियर ब्रंट चोट की  वजह से तीसरे मैच से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह भारत के खिलाफ तीसरे (IND vs ENG) टी20 मुकाबले में टैमी ब्यूमोंट कप्तानी करती हुई नजर आएंगी। ऐसा पहली बार होगा जब ब्यूमोंट इंग्लैंड की कप्तानी करती हुई दिखेंगी। ब्रंट ने इस सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक जड़ा था लेकिन इसके बाद भी टीम को 97 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,6,6…’ रणजी में आया अय्यर तूफान! अकेले ही कर डाला गेंदबाज़ों का सत्यानाश, ठोके 233 रन

Exit mobile version