Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: भारत को रोकने के लिए इंग्लैंड ने चली चाल, न्यूजीलैंड के खूंखार खिलाड़ी को किया स्क्वाड में शामिल

Ind-Vs-Eng-England-Made-A-Move-To-Stop-India-Included-A-Dangerous-Player-From-New-Zealand-In-Squad

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर जाना है जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायने में अहम है क्योंकि यहां से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का न केवल आगाज करेगा बल्कि इसके फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए एक बेहतरीन शुरुआत करना चाहेगा.

इस वक्त देखा जाए तो भारत के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड (IND vs ENG) ने एक बहुत बड़ी चाल चली है और एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में मौका दिया है जिससे उनकी ताकत दोगुनी हो चुकी है.अचानक भारत को रोकने के लिए न्यूजीलैंड के एक खूंखार खिलाड़ी को स्क्वाड में मौका दिया है.

IND vs ENG: भारत को रोकने के लिए इंग्लैंड ने चली तगड़ी चाल

अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अभी से ही तैयारी करनी शुरू कर दी है. एक ऐसे खिलाड़ी को स्क्वाड में मौका दिया गया है जो अपनी कुशल सीम गेंदबाजी और रणनीतिक कौशल के लिए जाने जाते हैं.

यह खिलाड़ी 15 वर्षों से अधिक की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यापक अनुभव के साथ इंग्लैंड टीम में जुड़े हुए हैं जिसमें उन्होंने विभिन्न परिस्थितियों में और सभी प्रमुख प्रारूप में प्रतिस्पर्धा की है.

न्यूजीलैंड के खूंखार खिलाड़ी को स्क्वाड में दिया मौका

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टीम सऊदी को टेस्ट सीरीज के खत्म होने तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने विशेषज्ञ कौशल सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. दरअसल इस खिलाड़ी ने पिछले साल के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 36 वर्षीय इस तेज गेंदबाज के नाम 107 टेस्ट मैच में 391 विकेट दर्ज है 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को तीनों ही फॉर्मेट में 100 मैच खेलने का गौरव प्राप्त है,

जो 300 टेस्ट, 200 वनडे और 100 टी-20 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भी है, जिनके आने से इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त काफी मजबूत नजर आ रही हैं. आपको बता दे की सलाहकार की भूमिका के बाद जैसे ही भारत का इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरा समाप्त होगा, उसके बाद वह बर्मिंघम फिनिक्स के लिए द हंड्रेड में खेलना शुरू करेंगे.

दोनों टीमों के बीच रोचक होगा मुकाबला

आपको बता दे कि दोनों देशों (IND vs ENG) के बीच 20 जून से सीरीज की शुरुआत होगी और 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. भले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त अपनी मजबूत रणनीति बना रही हो लेकिन दूसरी तरफ देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी इस वक्त पीछे नहीं है.

रोहित- विराट के संन्यास के बाद इस वक्त टीम इंडिया में भी कई बदलाव की चर्चा चल रही है जो इंग्लैंड के खिलाफ एक मजबूत टीम के साथ उतर सकती है.

Read Also: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिला टीम इंडिया में डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का बने हिस्सा!

Exit mobile version