IND vs ENG: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की टक्कर हुई है। इस मैच की अगर बात करें तो टीम इंडिया (IND vs ENG) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरे दिन उनकी पहली पारी समाप्त हुई। उन्होंने 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ध्रुव जुरेल ने 46 रन तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने 26 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति के समय 2 विकेटों के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे। भारतीय टीम के स्कोर से अब वह 238 रन पीछे हैं। आइए विस्तार से दूसरे दिन के खेल का हाल जानें।
IND vs ENG: टीम इंडिया की पारी का ऐसा रहा था हाल
गुजरात के राजकोट में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने पहले दिन के अपने स्कोर 5 विकेट पर 326 रनों से आगे खेलना शुरु किया। दूसरे दिन उनकी ओर से अपना पहला मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल ने 46 रनों की पारी खेली। उनका अच्छा साथ निभाया आर अश्विन ने, जिन्होंने 37 रनों का योगदान दिया। आखिर में जसप्रीत बुमराह ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 रन ठोक, भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। पहली पारी में मेजबान टीम ने 445 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: ये हैं WWE के 5 ऐसे खिलाड़ी, जो दूसरे खेलों में भी हैं माहिर, कोई खेलता है फुटबॉल, तो क्रिकेट का है बादशाह
इंग्लैंड ने अपने “बैजबॉल” का बखूबी दिया परिचय
टीम इंडिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड (IND vs ENG) ने चिर परिचित अंदाज में शुरुआत की। बेन डकेट और जैक क्राउली (15) ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज 13.1 ओवर में 89 रन ठोके। आर अश्विन ने क्राउली को रजत पाटिदार के हाथों आउट कराकर इस जोड़ी को तोड़ा। हालांकि दूसरे छोड़ पर खड़े डकेट ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करने जारी रखा। इस दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 88 गेंदों में अपना तीसरा शतक ठोक दिया। उनका अच्छा साथ निभाया ओली पोप (39) ने, जिन्होंने दूसरे छोड़ से सिंगल लेकर अपने साथी को स्ट्राइक पर लाते रहे। दूसरे दिन के स्टंप्स के समय मेहमान टीम ने 2 विकेट खोकर 207 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था। बेन डकेट (133) और जो रूट (9) क्रीज पर मौजूद हैं।