IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम को लगा करारा झटका, चोटिल होकर एक तेज गेंदबाज इस निर्णायक टेस्ट मैच से बाहर हो गया है।
अब जब पांच मैंचों की यह सीरीज निर्णायक दौर में पहुंच गई है, इस गेंदबाज के पहले ही दिन बाहर हो जाने से टीम को भी बड़ा झटका लगा है, जिससे गेंदबाजी इकाई कमजोर हो गई है और फैंस भी चिंतित हो गए हैं।
IND vs ENG : चोटिल होकर तेज गेंदबाज टेस्ट से बाहर!
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ओवल में खेले जा रहे पाँचवें टेस्ट मैच के पहले दिन जिस टीम को झटका लगा है वो मेजबान इंग्लैंड है। इंग्लैंड के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स को कंधे में चोट लगी है और संदेह है कि यह चोट उनके कंधें की हड्डी में लगी है।
यह घटना दिन के अंत में हुई जब वोक्स मिड-ऑफ से बाउंड्री की ओर जाती गेंद का पीछा कर रहे थे। नम आउटफील्ड पर खुद को रोकने की कोशिश करते हुए उनका बायाँ हाथ फिसल गया, जिससे वह अजीब तरह से अपने बाएँ कंधे पर गिर पड़े।
वोक्स घायल कंधे को पकड़े हुए ज़मीन पर ही पड़े रहे, और जल्द ही टीम के फिजियो बेन डेविस ने उनकी देखभाल की। वह अपने जम्पर को अस्थायी स्लिंग की तरह इस्तेमाल करते हुए मैदान से बाहर चले गए, जिससे मैच के बाकी मैचों में उनकी उपलब्धता पर सवाल उठने लगे।
वोक्स की अनुपस्थिति में कमजोर हुई इंग्लैंड की गेंदबाजी
ओवल में चल रहे भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के इस मैच के पहले दिन वोक्स ने 14 ओवर फेंके थे और 46 रन देकर 1 विकेट लिया था। चोट के कारण उनकी अनुपस्थिति से इंग्लैंड को इस महत्वपूर्ण टेस्ट में एक गेंदबाज़ की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
श्रृंखला में 181 ओवर फेंकने और 11 विकेट लेने के बाद, वोक्स इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में लगातार मौजूद रहे हैं। वह भारत के मोहम्मद सिराज के साथ श्रृंखला के सभी पाँच टेस्ट मैचों में खेलने वाले केवल दो तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
इंग्लैंड का अनुभवहीन आक्रमण दबाव में
वोक्स के बाहर होने की संभावना के साथ, अब दबाव इंग्लैंड के बाकी तेज़ गेंदबाज़ों, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग, पर है, जिनका टेस्ट अनुभव सीमित है। इन तीनों ने सिर्फ़ 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिससे वोक्स की अनुपस्थिति और भी ज़्यादा अहम हो जाती है।
यह भी पढ़ें-ओवल टेस्ट मैच के बीच खेल जगत में पसरा मातम, युवा क्रिकेटर की हुई दर्दनाक हत्या