Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: आखिरकार भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ अधिकारिक ऐलान, 21 साल का नौसिखिया बना कप्तान

Ind-Vs-Eng-Finally-The-15-Member-Team-For-India-England-Series-Was-Officially-Announced

IND vs ENG: अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनाधिकारिक चार दिन का मैच खेलती नजर आएगी, जिसके लिए अब टीम का ऐलान किया जा चुका है. टीम में एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ी को मौका मिला है.

साथ ही साथ अनुभवी ऑल राउंडर के साथ टीम को मजबूती मिलती नजर आ रही. दरअसल इस सीरीज की शुरुआत 30 मई को कैटरबरी में होगी जबकि दूसरा मैच 6 जून से नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा.

IND vs ENG सीरीज के लिए टीम का ऐलान

इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस को जो सीरीज खेलनी है, उसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड पर अगर एक नजर डालें तो इंग्लैंड लायंस की टीम में पूर्व कप्तान एंड्रयू फिल्टॉफ के बेटे रिकी फिल्टाँफ को मौका मिलता नजर आ रहा है. इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके लेग स्पिनर रेहान अहमद अपने छोटे भाई फरहान अहमद के साथ इंग्लैंड लायंस टीम का हिस्सा है.

दरअसल यह दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं. यह दोनों ही खिलाड़ी पहली बार एक साथ इंग्लैंड (IND vs ENG) के किसी टीम में चुने गए हैं. साथ ही साथ तेज गेंदबाज के रूप में अजीत सिंह डेल को मौका मिला है. टीम के लिए शानदार बात यह है कि अनुभवी और शानदार ऑलराउंड क्रिस वोक्स टीम का हिस्सा है जिन्हें टखने की चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल किया गया है.

21 साल का नौसीखिया बना कप्तान

इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस (IND vs ENG) ने जेम्स रीव को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है जो मात्र 21 साल के हैं. इस खिलाड़ी ने अंडर-19 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था. साथ ही साथ काउंटी चैंपियनशिप 2025 में इस खिलाड़ी ने 8 पारियों में 383 रन बनाए हैं. इस युवा खिलाड़ी को जो यह जिम्मेदारी दी गई है वह भारत ए के खिलाफ अपने आप को बेहतरीन रूप से साबित करने की कोशिश करेंगे,

ताकि आगे उनके लिए कई मौके उपलब्ध हो. आपको बता दे कि इंडिया ए (IND vs ENG) की मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज बेहद ही रोमांचक और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर होगी जहां शानदार प्रदर्शन दिखाकर यह खिलाड़ी मेन टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.

इंग्लैंड लायंस का स्क्वॉड इंडिया ए IND vs ENG के खिलाफ

जेम्स रेव (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स.

Read Also: खत्म हो चुका हैं इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, कोच गंभीर के रहते कभी नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी

Exit mobile version