Posted inक्रिकेट

आकाश दीप ने मचाया धमाल, तो रुट ने भी दिखाया अपने बल्ले का दम, चौथे टेस्ट के पहले ही दिन हार के करीब भारत 

Ind-Vs-Eng-Fourth-Test-Match-England-Scored-302-Runs-For-7-Wickets

IND vs ENG: आज यानि 23 फरवरी को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ। मैच का पहला दिन उतार चढ़ाव से बड़ा रहा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारत की तरफ से अपने डेब्यू मैच खेल रहे आकाशदीप ने अंग्रेजों को पहले ही सेशन में तीन बड़े झटके देकर बैकफुट पर डाल दिया।

हालांकि, इसके बाद दूसरे सेशन में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट से अच्छी बल्लेबाजी दिखाई और अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकला। आइये आपको रांची टेस्ट के पहले दिन की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs ENG: भारत ने की जबरदस्त शुरुआत

Akash Deep

रांची टेस्ट की भारत के लिहाज से काफी अच्छी शुरुआत हुई डेब्यूटेंट आकाश दीप ने पहले सेशन में उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 24 रन खर्च किए और 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जैक क्रॉली (42), बेन डकेट (11) और ओली पोप (0) का विकेट लिया।

इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो (38) और कप्तान बेन स्टोक्स (3) भी लंच से पहले निपट गए। इस तरह पहले पहले सेशन में इंग्लैंड का स्कोर 24.1 ओवर के बाद 112/5 था और भारतीय टीम मैच में पूरी तरह से हावी दिखाई दे रही थी।

यह भी पढ़ें : अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री-वेडिंग की तैयारी हुई शुरू, मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक को भेजा गया न्योता

IND vs ENG: जो रुट ने किया पलटवार

Joe Root

इंग्लैंड के लिए भले ही एक छोर से लगातार विकेट गिरे, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज जो रुट ने दूसरे छोर को थामे रखा। रुट ने संयम और सावधानी से बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतक जड़ा। उन्होंने 226 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 106* रन बनाए।

रुट के पहले जॉनी बेयरस्टो के साथ 52 (57) और फिर बेन फोक्स के साथ 113 (261) रन की अच्छी साझेदारी की। बेन फोक्स ने 126 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। इस तरह दिन खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 90 ओवर के बाद 302/7 है। जो रुट (106*) और ओली रॉबिंसन (31*) क्रीज पर डेट हुए हैं।

वहीं, भारत की तरफ से आकाश दीप के अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 और रविंद्र जडेजा एवं रविचंद्रन अश्विन ने 1 – 1 विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले KKR की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस घातक खिलाड़ी को मेंटॉर गंभीर ने अचानक जोड़ा फ्रेंचाइजी के साथ

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version