IND vs ENG: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर जिस खिलाड़ी को नकारा समझते थे वही खिलाड़ी अब भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हुआ है। अपने धैर्य और निरंतरता से सभी आलोचकों का मुँह बंद करते हुए, वह दबाव में भारत के स्तंभ के रूप में उभरा है। उनके शानदार प्रदर्शन ने कहानी को पूरी तरह से पलट दिया है। वह अब अपनी वापसी की कहानी खुद लिख रहा हैं……..
गंभीर ने समझा नकारा, मैनचेस्टर में बना सबसे भरोसेमंद
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं। राहुल ने भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में अब तक हर बार भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी है। मैनचेस्टर में उन्होंने पहली पारी में 46 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी।
वहीं दूसरी पारी में जब बिना किसी स्कोर के ही यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन वापस पवेलियन लौट गए तो उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ न केवल पारी को संभाला बल्कि इंग्लैड के गेंदबाजों के विकेट के लिए तरसा दिया। वो अभी 87 रन बनाकर नाबाद हैं।
यह भी पढ़ें-फॉर्म में लौटते ही केएल राहुल को लगा तगड़ा झटका, इंग्लैंड सीरीज़ में नहीं हो पाएंगे शामिल!
गंभीर पर लगा था राहुल के करियर से खिलवाड़ का आरोप
दरअसल गौतम गंभीर पर इससे पहले चौंपियंस ट्रॉफी के पहले राहुल के करियर के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा था। दरअसल उस दौरान राहुल के बैटिंग क्रम में काफी बदवाल किया जा रहा था, जिससे उनका फॉर्म काफी गिर गया था।
यही नहीं, राहुल ने बंद दरवाजों के पीछे अपनी निराशा भी व्यक्त की थी और आरोप लगाया है कि उनके करियर के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। उन्हें लगता है कि उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है और उन पर प्रयोग किए जा रहे हैं, जिससे उनके फॉर्म और आत्मविश्वास में गिरावट आ रही है।
IND vs ENG: मैनचेस्टर में राहुल ने रचा इतिहास
मैनचेस्टर में अपनी शानदार बल्लेबाजी से केएल राहुल ने 46 सालों में किसी विदेशी टेस्ट सीरीज़ में 500 से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज़ बनकर इतिहास रच दिया है। वह सीरीज़ में भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे शुभमन गिल हैं।
राहुल विदेश में एक ही टेस्ट सीरीज़ (IND vs ENG) में 500 से ज़्यादा रन बनाना उनकी उच्च श्रेणी और दबाव में अनुकूलनशीलता का प्रमाण है। भारत मैनचेस्टर टेस्ट बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है, ऐसे में राहुल के रन कुछ सकारात्मक पहलुओं में से एक रहेंगे।
यह भी पढ़ें-गौतम गंभीर के फेवरेट हैं ये 3 खिलाड़ी, किसी भी हाल में टीम इंडिया से नहीं करते बाहर