IND vs ENG : इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तुरंत बाद ही टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 एवं 3 वनडे मैचों की शृंखला खेलनी है। इस दौरान कुछ प्रशंसक टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर खूब बातचीत कर रहे है, भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से यह शृंखला बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 शृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की संभावना व्यक्त कर रहे है।
IND vs ENG : हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की शृंखला में भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है, प्रशंसकों द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है। दरअसल प्रशंसकों का यह मानना है की धाकड़ खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपकप्तान हो सकते है।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी टीम के स्क्वाड का हिस्सा हो सकते है। ऐसे में यह कहा जा रहा है की इंग्लैंड सीरीज में सूर्यकुमार यादव को रेस्ट देकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हार्दिक को एक सीरीज में टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को होगी वापसी?
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में धाकड़ तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मयंक यादव की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं टीम के स्क्वाड में धाकड़ खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर एवं स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की भी टीम के दल में वापसी हो सकती है।
इस तरह हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड
अगले साल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के मध्य खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में नीतीश कुमार रेड्डी और स्टार खिलाड़ी रियान पराग की भी वापसी हो सकती है, प्रशंसकों द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है। आइए देखते है भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली शृंखला में इनकी संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
संजु सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा,ऋषभ पंत,रियान पराग, हार्दिक पांड्या(कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और रमनदीप सिंह