Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: हार कर जीतने वाले को ‘तिलक वर्मा’ कहते हैं! चेन्नई टी20 में भारत को मिली 2 विकेट से रोमांचक जीत

Ind Vs Eng
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में खेला गया। यहां आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच को भारत ने तिलक वर्मा की शानदार पारी की बदौलत 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही मेजबान भारत श्रृंखला में 2 – 0 से आगे हो गया है। आइये आपको इस मैच की पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं –

IND vs ENG: तिलक वर्मा रहे जीत के हीरो

Tilak Varma And Ravi Bishnoi

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज करते हुए 165 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए छोटी पार्टनरशिप कर टीम को दबाव से बाहर निकाला। मगर सूर्या भी महज 12 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, तिलक एक छोर संभाल कर मैदान में डटे रहे।

मगर दूसरे किनारे से लगातार विकेट गिरते रहे। ध्रुव जुरेल (4 रन), हार्दिक पांड्या (7 रन), अक्षर पटेल (2 रन) और अर्शदीप सिंह (6 रन) सस्ते में निपट गए। वाशिंगटन सुन्दर ने जरूर 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मगर भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे। उन्हने 55 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 72* रन की मैच विनिंग पारी खेली। साथ ही रवि बिश्नोई ने भी बहुमूल्य 9 रन (5 गेंदों में) बनाए।

यह भी पढ़ें: सिर्फ ममता कुलकर्णी ही नहीं, ये अभिनेत्रियां भी बन चुकी हैं साध्वी, कर्मकांड करने के बाद अपनाया धर्म का रास्ता 

इंग्लैंड ने खड़ा किया अच्छा टोटल

Jos Buttler And Harry Brook

इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। महज 26 रन के स्कोर पर मेहमान टीम के दो बल्लेबाज आउट हो चुके थे। मगर इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने छोटी बड़ी साझेदारियां करते हुए 20 ओवर में 165/9 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

कप्तान जोस बटलर एक बार फिर टीम के टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने 30 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 45 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा ब्राइडन कार्स ने भी 17 गेंदों पर 31 रन की तेज इनिंग खेली। मगर वे दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हो गए।

भारतीय स्पिनर्स ने दिया अहम योगदान

Team India

कोलकाता की तरह चेन्नई में भी भारतीय स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को 2 – 2 विकेट मिले। इसके अलावा वाशिंगटन सुन्दर और अभिषेक शर्मा को भी 1 – 1 सफलता मिली। वहीं, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने भी 1 – 1 विकेट झटका।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस के होठों पर पिटबुल ने काटा, आनन-फानन में हुई सर्जरी, चेहरे पर आए 120 टांके

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version