IND vs ENG: हमेशा से इंग्लैंड की टीम भारत की कड़ी प्रतिद्वंद्वी रही है, जिसके खिलाफ मुकाबला हमेशा से रोचक और कडी़ टक्कर वाला होता है. एक बार फिर से युवा खिलाड़ी इसके लिए तैयार है. आपको बता दें कि आने वाले समय में भारतीय टीम को कई बड़े-बड़े देशों के साथ सीरीज खेलना है, जहां फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक अगले साल टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत जुलाई 2026 से होने वाली है. इसके लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है, जिसमें एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ी नजर आएंगे.
IND vs ENG: सूर्यकुमार को मिलेगी कप्तानी
टी-20 फॉर्मेट में काफी लंबे समय से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से इस सीरीज में कप्तानी करेंगे. बताओ कप्तान देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव के आंकड़े बहुत ही शानदार है और वह एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहतरीन फील्डर भी है जिनका टीम में होना भारतीय खेमे में काफी ज्यादा सकारात्मक एनर्जी ऊर्जा प्रदान करता है जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए काफी काम आएगा.
यशस्वी जयसवाल होंगे उप कप्तान
टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में एक भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टी-20 सीरीज में उप कप्तान की जिम्मेदारी दी जा सकती है. जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए कई मौके पर बतौर ओपनर अच्छी भूमिका निभाई है. ऐसे में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस खिलाड़ी को काफी कुछ सीखने के मौके मिलेंगे. इन खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया का स्क्वाड काफी अच्छा और संतुलित नजर आ रहा है, जो आने वाले समय में भारत को 2026 में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इंग्लैंड (IND vs ENG): के खिलाफ टी-20 सीरीज में खास तौर पर उन युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. आपको बता दे कि काफी लंबे समय से अपनी चोट से बाहर चल रहे मयंक यादव इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन जो इस वक्त बीसीसीआई की नाराजगी झेल रहे हैं, उनकी भी वापसी इस सीरीज के साथ हो सकती है. जहां देखा जाए तो पूर्ण रूप से इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की युवा प्रतिभा उन्हें कडी़ टक्कर देती नजर आएगी क्योंकि आने वाले समय में यही टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार है.
इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (उप कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, इशान किशन, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Read Also: 6,6,6,6,6,6…गेंदबाज से बल्लेबाज बने उमेश यादव का तूफान, 9वें नंबर खेलते हुए लगा डाला 128 रन का शतक