Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड की बाउंसिंग गेंदों पर अकेला डटा ये भारतीय शेर, कप्तान गिल का बना असली सहारा

Ind-Vs-Eng-Indian-Lion-Vs-Englands-Bouncers
ind-vs-eng-indian-lion-vs-englands-bouncers

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट (IND vs ENG) में इंग्लिश गेंदबाजों के लगातार बाउंसरों के बीच, एक भारतीय बल्लेबाज़ अकेले योद्धा की तरह डटा रहा। दूसरी तरफ़ विकेट गिरे, लेकिन इस ज़िद्दी खिलाड़ी ने पीछे हटने से इनकार कर दिया। दबाव में भी उसका निडर प्रतिरोध भारतीय पारी की रीढ़ बन गया। मुश्किल हालात में, वह कप्तान शुभमन गिल का सबसे भरोसेमंद साथी बनकर उभरा। एक सच्चे योद्धा की तरह एक तरफ खड़ा रहा।

IND vs ENG: इंग्लैंड की बाउंसिंग गेंदों पर डटा भारतीय शेर

हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो कोई नहीं बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) हैं। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में जिस तरह केएल राहुल (KL Rahul) ने कप्तान गिल का साथ दिया, उससे हर भारतीय उनका फैंस हो गया।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे इस टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में जब यशस्वी और सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, इस भारतीय शेर ने कप्तान गिल के साथ पिच पर खूंटा गाड़ दिया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया।

यह भी पढ़ें-2 मैच, 2 बार गोल्डन डक! इंग्लैंड में फ्लॉप साबित हो रहा ये भारतीय बल्लेबाज, अब तक खाता भी नहीं खोल पाया

कप्तान गिल का बना असली सहारा बने केएल राहुल

फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल और पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले वाले साईं सुदर्शन जब बिना खाता खोले पवेलियन लौटे तो भारतीय क्रिकेट फैंस के चेहरों पर मायूसी छा गई, लेकिन यहां से राहुल टीम के दीवार बन गए और शुभमन गिल का साथ निभाया।

हालांकि पांचवें दिन राहुल का धैर्य जवाब दे गया और वो स्टोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। हालांकि आउट होने से पहले राहुल ने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली और गिल का अच्छा साथ निभाया। उन्होंने गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 188 रन जोड़े।

तूफान के बीच डटे रहे केएल राहुल

केएल राहुल ने इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण उछाल भरी पिचों पर अदम्य धैर्य और संयम दिखाया। जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने शॉर्ट-बॉल की बौछार की, तो राहुल डटे रहे और शांत मन से दबाव झेलते रहे। उनकी तकनीक ने उन्हें एक ऐसा एंकर बना दिया जिसकी उसे सख्त ज़रूरत थी।

ढहते बल्लेबाजी क्रम में, राहुल का लचीलापन निर्णायक मोड़ साबित हुआ। उन्होंने न केवल एक छोर संभाले रखा, बल्कि युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास से मार्गदर्शन भी किया। कप्तान गिल को राहुल के रूप में एक सच्चा साथी मिला, जिसने कठिन परिस्थितियों में टीम को मजबूती दी।

यह भी पढ़ें-चोरी-छिपे डेट कर रहे हैं शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, इंग्लैंड से लीक हुई प्राइवेट तस्वीरें

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version