Ind Vs Eng

IND vs ENG: मौजुदा समय में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है और इसके बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है. पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से भारत चूक गया था, जहां इस बार जून से नए चक्र की शुरुआत हो रही है और टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल कर इसकी शुरुआत करेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय खेमे में रणजी में धमाल मचा रहे दो धुरंधर बल्लेबाजों की टीम में वापसी हो सकती है.

IND vs ENG: ये है पूरा शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 से 24 जून तक लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा. तीसरा टेस्ट लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा. चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा.

रणजी के दो स्टार खिलाड़ी करेंगे कम बैक

टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिक्य रहाणे काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और रोहित की कप्तानी में भी उन्हे मौके नहीं मिल रहे हैं. वह इस सीरीज में कमबैक कर सकते हैं. पुजारा ने टेस्ट फॉर्मेट में 103 मैच खेलते हुए 7195 रन, जबकी रहाणे ने 85 टेस्ट मैचों में 577 रन बनाए हैं. इसके अलावा रणजी समेट अन्य घरेलू टूर्नामेंट इन्होंने जमकर रन बनाए हैं. ऐसे में अब सालों के बाद दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया में इस सीरीज के साथ वापसी कर सकते हैं.

आखरी बार 2021 में किया इंग्लैंड का दौरा

भारत में विराट कोहली की कप्तानी में 2021 में इंग्लैंड का (IND vs ENG) दौरा किया था और यह सीरीज 2 – 2 से बराबर रही. अब टीम इंडिया एक बार फिर 14 साल के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने पहुंचेगी, जिसमें रोहित शर्मा टीम की बागडोर संभालते नजर आएंगे। साथ ही की कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में जमकर तहलका मचाया है और भारत के लिए कई मौके पर शानदार किया है.

इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुड़ैल, रियान पराग, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.

डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी भारतीय स्क्वाड की घोषणा नहीं हुई है.

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच फैंस को मिली खुशखबरी, साढ़े तीन साल बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुआ भारतीय खिलाड़ी