Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स, इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे गिल

Ind-Vs-Eng-Indias-Playing-Eleven-Fixed-For-Leeds-Test-Gill-Will-Enter-Field-With-These-11-Players

अगले महीने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को जो 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, उसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में बीसीसीआई ने एक मजबूत और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल कर अच्छी टीम बनाने की कोशिश की है.

जहां माना जा रहा है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ लीड्स के मैदान पर जो पहला मैच होना है उसमें टीम इंडिया की मजबूत प्लेन 11 सामने आ सकती है. इसमें खिलाड़ी एक अलग ही भूमिका में होंगे.

IND vs ENG: बल्लेबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों पर होगी जिम्मेदारी

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में यशस्वी जयसवाल की भूमिका और भी ज्यादा अहम हो जाती है जिन्हें केएल राहुल का ओपनिंग जोड़ीदार माना जा रहा है. दोनों में से कोई भी टीम इंडिया के लिए नया चेहरा नहीं है जिनके पास बल्लेबाजी करने का बेहतरीन अनुभव है. वही शुभमन गिल जिन्हें इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए कप्तान बनाया गया है, वह मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं.

वही इस सीरीज के लिए उप कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत की भूमिका भी काफी अहम होगी जो मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए कमाल दिखा सकते हैं, जिनकी गिनती टेस्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में होती है. साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया में बेजोड़ बल्लेबाजी करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी शानदार बैटिंग के साथ- साथ मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मजबूती देने का काम कर सकते हैं.

धुरंधरों पर होगा गेंदबाजी का जिम्मा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा स्पिनर के रूप में इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर शामिल है. साथ ही साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में तेज गेंदबाजों को यहां मौका दिया गया है. अगर पहले मैच की प्लेइंग इलेवन के लिए टीम इंडिया पर एक नजर डालें तो एक से बढ़कर एक ऐसे खिलाड़ी शामिल है जो अगर चाहे तो अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड की बखिया उधेर सकते हैं.

पहला टेस्ट मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स की जिस पिच पर खेलना है जो परिवर्तनशील मानी जाती है और तेज गेंदबाज को सिम और स्विंग का लाभ मिलता है. पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को यहां टॉस जीतने पर फायदा मिल सकता है.

इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ लीड्स में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: राजस्थान रॉयल्स को छोड़ CSK में शामिल होंगे संजू सैमसन, जानिए वायरल दावे की सच्चाई

Exit mobile version