Posted inक्रिकेट

कोहली-रोहित ड्रॉप, ईशान-ऋतुराज की वापसी, इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए कुछ ऐसी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Ind Vs Eng: Kohli-Rohit Dropped, Ishan-Ruturaj Return Here'S What India'S 15-Member Squad For The England Odi Series Could Look Like

IND vs ENG : भारत इस समय वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेल रही है, इस शृंखला के बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया से वनडे शृंखला खेलना है जिसको लेकर भारतीय टीम (Team India) का चयन बहुत जल्द किया जा सकता है। 2027 विश्व कप के तैयारियों को देखते हुए यह शृंखला बहुत महत्वपूर्ण है। वहीं इंग्लैंड टूर 2026 (IND vs ENG), जहां भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, उसको लेकर बहुत चर्चा की जा रही है। फैंस अगले साल खेले जाने वाले इस शृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड को चर्चा की जा रही है।

रोहित-कोहली होंगे ड्रॉप

Rohit Sharma And Virat Kohli

2026 में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई सीरीज में दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) बाहर रह सकते है। प्रशंसकों का यह मानना है की इस शृंखला से पहले दोनों खिलाड़ी टी20ई और टेस्ट दोनों फॉर्मेट की तरह वनडे से भी सन्यास की घोषणा कर सकते है। इस लिए ऐसा माना जा रहा है की इंग्लैंड टूर 2026 में बीसीसीआई युवा चेहरों पर भरोसा जता सकती है। इसी कड़ी में शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है, जो हाल के दिनों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गिल के साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल मजबूत दावेदार होंगे।

ईशान‑ऋतुराज की होगी टीम में वापसी

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने घरेलू क्रिकेट और IPL में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। दोनों ही खिलाड़ी पहले भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उनको लेकर प्रशंसकों का यह मानना है की अगर वह अगले घरेलू सत्र और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते है तो भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली सीरीज में उन्हे टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : एशिया कप के बाद फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, हैंडशेक को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान

वर्ल्ड कप से पहले युवाओं को मौका

2027 वर्ल्ड कप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए BCCI अब भविष्य की प्लानिंग पर काम कर रहा है। ऐसे में टी20ई और टेस्ट की तरह ही वनडे फॉर्मेट में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है की जुलाई 2026 में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली शृंखला में अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ी भी चयनित किए जा सकते है। आइए देखते है की इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ,ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बाद फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, हैंडशेक को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version