Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: नया भुवनेश्वर कुमार मचाएगा इंग्लैंड में खलबली, अंग्रेजों के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस 26 वर्षीय गेंदबाज का नाम हुआ फाइनल

Ind Vs Eng

भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के संन्यास के बाद एक नए सिरे के साथ भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरे पर उतरेगी जहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. माना जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज के जरिए कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो अपना डेब्यू करने वाले हैं. इसमें एक नाम ऐसा है जिसे अगला भुवनेश्वर कुमार माना जाता है जो अंग्रेजों के खिलाफ खलबली मचाने को तैयार है.

IND vs ENG: नया भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड में मचाएगा खलबली

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह है जिन्हें इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. दरअसल इंग्लैंड की कंडीशन में अर्शदीप सिंह भारतीय गेंदबाजी क्रम को और भी ज्यादा मजबूती दे सकते हैं क्योंकि वह गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करने की क्षमता रखते हैं. अर्शदीप सिंह ने अपनी सटीक लाइन लेंथ और स्विंग से जिस तरह का कमल मचाया है,

उन्हें अगला भुवनेश्वर कुमार भी माना जाता है, जिन्होंने बखूबी इस बात को साबित किया है कि उनमें अनुशासन के साथ गेंदबाजी करने की काबिलियत है. इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में उनकी घातक गेंदबाजी का नजारा हर किसी ने देखा है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फाइनल हुआ नाम

आईपीएल 2025 में अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरने का काम किया है, जो अब टेस्ट क्रिकेट में अपनी स्विंग का जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपको बता दे कि इंग्लैंड में भारतीय पेस अटैक में विविधता लाने के लिए अर्शदीप सिंह एक कारगर विकल्प साबित हो सकते हैं. यही वजह है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने इस गेंदबाज से बातचीत की है और अगले महीने शुरू होने वाले हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें पूरी तरह से तैयार होने के निर्देश दिए.

आईपीएल में मचा रहे तहलका

इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए 12 मुकाबले में अर्शदीप ने 16 विकेट लेने का काम किया है. 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अभी तक 21 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 66 विकेट चटकाए हैं. अभी तक अर्शदीप ने अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, लेकिन लगातार लाल गेंद से अपनी बोलिंग पर वह काम कर रहे हैं.

Read Also: DC vs PBKS Dream11 Prediction : मैच से पहले जानिए बेस्ट टीम कॉम्बिनेशन, जीत की है गारंटी

Exit mobile version