Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: जो रूट के साथ बहस पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाला खुलासा

Ind-Vs-Eng-Prasidh-Krishna-Broke-His-Silence-On-The-Argument-With-Joe-Root-Made-A-Shocking-Revelation-In-The-Press-Conference

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और आखिरी मैच द ओवल में खेला जा रहा है। ओवल टेस्ट के दौरान एक घटना ने सभी का ध्यान खींच लिया, जब तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा और इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट के बीच हुई तीखी नोंक- झोंक देखने को मिली। मैदान पर दोनों के बीच तनाव साफ देखा गया, लेकिन अब प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर चुप्पी तोड़ दी है।

प्रसिद्ध कृष्णा ने क्या कहा?

Ind Vs Eng

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा से इस बारे में सवाल पूछा तो कृष्णा ने शांत और संतुलित अंदाज़ में जवाब दिया और कहा कि, “मैदान पर ऐसी चीज़ें अक्सर होती हैं। जब मुकाबला कड़ा होता है, तो भावनाएं उफान पर होती हैं। लेकिन यह सब खेल का हिस्सा है। मैं और रूट हम दोनों ही पेशेवर खिलाड़ी हैं और हमारे बीच कोई निजी रंजिश नहीं है।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने आगे कहा कि, “हम दोनों के बीच उस वक्त कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ था, लेकिन यह बस खेल की गर्मी में हुआ। मैच खत्म होते ही हम सामान्य हो गए।”

यह भी पढ़ें: सिराज और सुन्दर ने ढहाया अंग्रेजों पर कहर, ओवल टेस्ट में हुई टीम इंडिया की शानदार वापसी, जानिए दूसरे दिन का पूरा घटनाक्रम

क्या हुई थी घटना

पांचवें टेस्ट (IND vs ENG) के दौरान इंग्लैंड की पारी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट को एक बाउंसर डाला, जिसके बाद रूट कुछ कहकर उनकी ओर बढ़े। कृष्णा ने भी पलटकर जवाब दिया और अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा था। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अब इस पूरी घटना को लेकर प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुप्पी तोड़ी है, और कहा कि, ” यह एक छोटी सी बात थी, मैदान के बाहर हम अच्छे दोस्त है”

बुमराह की गैरमौजूदगी को लेकर कही ये बात

पांचवें टेस्ट (IND vs ENG) के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रसिद्ध कृष्णा ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी को लेकर कहा कि टीम में हर खिलाड़ी की एक भूमिका होती है। उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह खेलें या न खेलें, हम जानते हैं कि हमें क्या करना है। मुझे यहां इसलिए चुना गया है कि मैं अपना काम अच्छे से कर सकूं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूं।”

यह भी पढ़ें: बोर्ड का सरप्राइज़ ऐलान, ओवल टेस्ट के बीच शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई रेड बॉल की कमान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version