IND vs ENG : अगले महीने टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां मेजबान टीम के खिलाफ भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी. मई के आखिर तक इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है जहां टीम सिलेक्शन को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है, क्योंकि इस बार भारत को एक नया टेस्ट कप्तान भी मिलने वाला है. इस बीच देखा जाए तो अचानक रहाणे और शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है जो काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. साथ ही साथ तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
IND vs ENG: रहाणे- शमी की हुई टीम में वापसी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिनके नाम 64 टेस्ट मैंचो में 229 विकेट दर्ज है. इस खिलाड़ी के अंदर यह काबिलियत है कि मुश्किल परिस्थिति में टीम इंडिया को बाहर निकाले और अपनी नई गेंद और रिवर्स स्विंग से विरोधी बल्लेबाजों के नाक में दम कर सकते है.
साथ ही साथ इंग्लैंड दौरे पर एक और अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे भारत की बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करने के लिए शामिल हो सकते हैं, जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है. रोहित विराट के संन्यास के बाद टीम में अनुभवी बल्लेबाज के रूप में अजिंक्य रहाणे की भूमिका अहम होगी, जिन्होंने 85 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 5077 रन बनाए हैं.
तीन स्टार खिलाड़ी को दिखाया गया बाहर का रास्ता
इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर देखा जाए तो मैनेजमेंट एक मजबूत स्क्वाड के साथ उतरना चाहेगी जो पूरे सीरीज के दौरान दमदार प्रदर्शन दिखा सके. यही वजह है कि सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों पर इस वक्त बड़ी कार्रवाई की जा सकती है जिन्हे इंग्लैंड दौरे से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
दरअसल इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है और ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है जिसके दम पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिले. इन खिलाड़ियों की जगह पर भारत के पास इस वक्त स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, तेज तर्रार ऑल राउंडर और अच्छी गेंदबाजी यूनिट है जो इंग्लैंड की धरती पर अपना कमाल दिखा सकती है. यही वजह है कि यह खिलाड़ी कहीं से भी टीम में फिट नहीं बैठ पा रहे हैं.
ये है पूरा शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून को लीड्स में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई को बर्मिंघम, तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई को लंदन, चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई मैनचेस्टर और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन में खेला जाना है. इससे पहले आखिरी बार टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के लिए 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था, जो सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का 18 सदस्यीय स्क्वाड
शुभ्मन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, खलील अहमद.