IND vs ENG: भारत को 20 जून से इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. दरअसल यह दौरा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है, जहां कई खिलाड़ियों को सालों बाद अपनी खोई हुई जगह हासिल होगी.
वहीं कई खिलाड़ियों की यहां परीक्षा भी होने वाली है. इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर देखा जाए तो लगभग डेढ़ साल बाद केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट और टीम इंडिया में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर और आईपीएल के साथ घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखाने वाले साई सुदर्शन नजर आ सकते हैं. उनके साथ तीन और धुरंधर खिलाड़ी को टीम में मौका मिल सकता है.
IND vs ENG: श्रेयस- सुदर्शन समेत 3 खूंखार खिलाड़ियों की वापसी
टीम इंडिया के लिए कमाल का खेल दिखाते हुए श्रेयस अय्यर ने मैनेजमेंट को प्रभावित किया है, जिस कारण वह इंग्लैंड दौरे पर शामिल होने के लिए मजबूत दावेदार है. इसके अलावा साईं सुदर्शन का प्रदर्शन आईपीएल में जिस तरह का रहा है, उनकी जगह भी पक्की होती नजर आ रही है. बाकी जो अन्य तीन खिलाड़ी है, जिनकी दावेदारी मजबूत है. वह शार्दुल ठाकुर, करुण नायर और मोहम्मद शमी है.
32 वर्षीय करुण नायर को 8 साल बाद टीम इंडिया में मौका मिल सकता है, जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक लगाया. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी इंग्लैंड के खिलाफ मौका पाने के हकदार नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड (IND vs ENG) में जिस तरह की सतह है वैसे परिस्थिति में यह खिलाड़ी भारत के सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
अभिमन्यु इश्वरण को मिलेगी कप्तानी
रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त यह दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के लिए जो इंडिया ए टीम है उसमें अभिमन्यु इश्वरण की दावेदारी कप्तानी के लिए मजबूत नजर आ रही है, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. यही वजह है कि टेस्ट फॉर्मेट में इस खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैंचो के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, अभिमन्यु ईश्वरण, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेले, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
Read Also: रेड बॉल क्रिकेट में तूफान! ओपनर ने 308 के स्ट्राइक रेट से ठोके 1009 रन, उड़ाए रिकॉर्ड के परखच्चे