IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर माना जा रहा है कि वह उस श्रृंखला के आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते है। ऐसे में आइए आपको इस बारे में बताते है विस्तार से…..
IND vs AUS: अंतिम 2 टेस्ट मैच से बाहर होने ऋषभ पंत!
दरअसल भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए है। पंत के बाएं हाथ की उंगलियों में चोट लग गई है, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बहार जाना पड़ा।
कमेंटेटर्स के मुताबिक पंत की उंगली में फ्रैक्चर हो सकता है, हालांकि पंत की चोट कितनी गहरी है इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अगर उनकी चोट गंभीर रहती है तो उनपर अंतिम दो टेस्ट मैच से बाहर होने का खतरा मंडरा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच खिलाड़ी ने तोड़ा दम, पिता ने ही उतारा मौत के घाट
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
आपको बता दें, इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पंत के चोटिल होने के बाद उन्हें ध्रुव जुरेल ने रिप्लेस किया। अब ऐसे में अगर पंत अंतिम 2 टेस्ट मैच से भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर होते है तो ध्रुव जुरेल को ही उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें, जुरेल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ही की थी। जहां उन्होंने घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था।
उस दौरान पंत अपनी चोट के चलते क्रिकेट से दूर थे। उस शृंखला में उन्होंने तीन टेस्ट मैच खेले थे। इसके अलावा पिछले साल अक्टूबर में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पंत के घुटनों में चोट लगी थी, तब भी जुरेल को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल था। इसके अलावा इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी जुरेल ने भारत ए की ओर से खेलते हुए विकेटकीपिंग की भूमिका निभाती थी। ऐसे में अंतिम 2 टेस्ट में वह पंत को रिप्लेस कर सकते है।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट मैच खेलने के लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर और गिल की मेहरबानी है जारी