Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए रुतुराज गायकवाड़ को बनाया गया टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान, जायसवाल – सरफराज समेत कई युवाओं को मिला मौका

Ind Vs Eng

अगले महीने टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. अभी इसके लिए टीम इंडिया की घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों का नाम शॉर्ट लिस्ट कर लिया है, जो इंडिया ए और सीनियर टेस्ट टीम दोनों के लिए खेलने वाले हैं. इस लिस्ट में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी चेहरे को भी शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि इंडिया ए के लिए इंग्लैंड दौरे पर ऋतुराज गायकवाड को कप्तानी सौंपी जा सकती है, जिनके नेतृत्व में भारत के कई युवा खिलाड़ियों को खुलकर सामने आने का मौका मिलेगा और वह इंग्लैंड की परिस्थितियों के हिसाब से बेहतरीन खेल दिखाने में सक्षम होंगे.

IND vs ENG: ऋतुराज गायकवाड को मिल सकती है कप्तानी

टीम इंडिया से हमेशा अंदर- बाहर होने वाले खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड को इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर एक अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है, जो इंडिया ए के लिए कप्तानी कर सकते हैं. आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने कई दफा टीम इंडिया के लिए कप्तानी की है और उनके पास काफी अच्छा अनुभव है. वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आते हैं, जिनकी अगुवाई में युवा खिलाड़ियों को टीम में मौके मिल सकते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ ऋतुराज अपने आप को साबित करने की भी कोशिश करेंगे.

इन खिलाड़ियों को मिलेगा टीम इंडिया में मौका

ऋतुराज गायकवाड को कप्तानी देने के साथ ही यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे कई नाम है जिन्हें टीम में मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट या फिर इंडिया ए के लिए दमदार प्रदर्शन दिखाया है जिस वजह से इनका मौका मिलना तय है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी में विविधता को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई तेज गेंदबाज और स्पिनर का भी एक संतुलित समूह तैयार कर रही है, ताकि इंग्लैंड की सरजमीं पर स्थिति के अनुसार एक बेहतरीन टीम कांबिनेशन के साथ उतरा जा सके.

भारत के लिए जीत है जरूरी

आपको बता दे की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर जीत हासिल करनी होगी. दरअसल इंडिया ए टीम को इंग्लैंड दौरे पर भेजने के लिए बीसीसीआई की साफ यही मंशा झलक रही है कि युवा खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढा़लने और सीनियर टीम के लिए बैकअप विकल्प तैयार होने का मौका मिले. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे जबकि बाकी इंडिया ए टीम के तहत मौका हासिल करेंगे.

Read Also: टीम इंडिया में लगी विराट कोहली को रिप्लेस करने की होड़, रेस में सबसे आगे हैं ये 3 खूंखार खिलाड़ी

Exit mobile version