Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए संजू-पंत, 3257 रन बनाने वाला करेगा विकेटकीपिंग

Ind Vs Eng

आईपीएल के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां जून महीने में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. अभी इस सीरीज के लिए आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन कई खिलाड़ियों का खेलना स्पष्ट है. इस दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऋषभ पंत को साइड करते हुए एक ऐसे खिलाड़ी को लाया जा सकता है जिनके पास इस फॉर्मेट में 3257 रन बनाने का अनुभव है और इंग्लैंड के खिलाफ एक मजबूत विकल्प साबित हो सकते हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए संजू-पंत

टीम इंडिया के दो धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऋषभ पंत निरंतर टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे हैं और एक बार फिर से इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों ही खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. आपको बता दे की इस वक्त जो आईपीएल खेला जा रहा है उसमें ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश किया है और कुछ ऐसा ही हाल संजू सैमसन का देखने को मिला है.

यही वजह है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर इन खिलाड़ियों को शामिल कर मैनेजमेंट किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है, क्योंकि यहां से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत हो रही है जिसमें जीत हासिल करने के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों से बढ़कर एक ऐसा खिलाड़ी भी टीम में मौजूद है जिनके आकडे़ इस वक्त मैनेजमेंट को उन्हें हर हाल में टीम में शामिल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इन खिलाड़ियों से ऊपर उनका पलड़ा भारी है.

3257 रन बनाने वाला यह खिलाड़ी करेगा विकेट कीपिंग

हाल के वर्षों में एक विकेटकीपर के रूप में कई मुकाबले में केएल राहुल ने अपने आप को साबित किया है. यही वजह है कि वह बीसीसीआई की लिस्ट में इस वक्त सबसे ऊपर है. केएल राहुल ने अब तक 58 टेस्ट मैच खेलते हुए 3257 रन बनाया है, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 8 शतक और 17 अर्धशतक है. केएल राहुल को टीम में रखने का विकल्प इसलिए भी ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि वह न सिर्फ ओपनिंग बल्कि मिडिल ऑर्डर और टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी बखूबी निभाना जानते हैं.

यही वजह है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) जैसी मजबूत टीम के खिलाफ केएल राहुल का बेहतरीन विकल्प टीम में होना भारत को मजबूती देने का काम कर सकता है बल्कि दबाव में खेलने की उनकी क्षमता उन्हें और भी ज्यादा खास बनाती है. हाल ही में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए केएल राहुल ने जो दमदार प्रदर्शन दिखाया है, बस वही कमाल उन्हें अब भारत की जर्सी में करना होगा.

Read Also: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में आखिरी बार नजर आएगा ये खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा Team India की जर्सी

Exit mobile version