Posted inक्रिकेट

8 बल्लेबाज़, 4 ऑलराउंडर, 6 गेंदबाज़… इंग्लैंड में फतह करने के लिए इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया

Ind-Vs-Eng-Series-Team-Indias-Likely-Xi

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया (Team India) का प्लेइंग कॉम्बिनेशन लगभग तय हो चुका है। शुभमन गिल की कप्तानी में जो 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे, उनमें अनुभव, संतुलन और युवा जोश की दमदार झलक देखने को मिलेगी। बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी और ऑलराउंडर्स तक हर विभाग में भारत ने वो खिलाड़ी चुने हैं जो इंग्लिश सरज़मीं पर टीम को जीत दिला सकते हैं।

बैटिंग यूनिट में युवाओं का जोश और अनुभव का मेल

इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो टीम में 8 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ नजर आ सकते हैं। ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल संभाल सकते हैं।

जबकि केएल राहुल और करुण नायर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे, ऋषभ पंत इस प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के लिए दोहरी भूमिका निभाएंगे। विकेटकीपिंग के साथ-साथ वह अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाएंगे।

यह भी पढ़ें-न बारिश रुकी, न बाढ़… फिर भी 20 साल से तैरते हुए स्कूल जा रहे अब्दुल मलिक, बच्चों के लिए ज़िंदगी कर दी कुर्बान

IND vs ENG सीरीज में ऑलराउंडर्स की भरमार

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर जैसे 4 ऑलराउंडर्स टीम इंडिया को बैटिंग-बॉलिंग दोनों में विकल्प देंगे। इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में ये खिलाड़ी गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

वहीं, गेंदबाज़ी यूनिट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर की मौजूदगी पेस अटैक को मजबूती देती है। वहीं, स्पिन विभाग में वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा उपयोगी साबित हो सकते हैं।

गिल की अगुआई में नई शुरुआत का सपना

शुभमन गिल पहली बार टेस्ट कप्तान के रूप में इंग्लैंड दौरे पर उतरेंगे। उनकी लीडरशिप में युवा खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज़ से बेहद अहम होगी।

हालांकि आधिकारिक प्लेइंग 11 घोषित नहीं हुई है, लेकिन जो संभावित प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है, उसमें अनुभव और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन तालमेल दिखता है। टीम इंडिया का यह कॉम्बिनेशन इंग्लिश परिस्थितियों में कारगर साबित हो सकता है।

टीम इंडिया की यह संभावित प्लेइंग XI फील्डिंग के मामले में भी बेहद चुस्त नजर आती है। गिल, राहुल, और पंत जैसे खिलाड़ी स्लिप और क्लोज-इन पोजिशन में कमाल की फील्डिंग करते हैं। अगर चयनकर्ता इसी संतुलन को प्राथमिकता देते हैं, तो भारत को मजबूत शुरुआत मिलेगी।

संभावित प्लेइंग XI (England Tour)

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6…… इंग्लैंड में गूंजा भारत का नाम, करुण नायर के बाद इस स्टार ने ठोका सिर्फ 70 गेंदों में शतक

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version