Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: KL-अक्षर को झटका, इंग्लैंड दौरे से बाहर! दिल्ली कैपिटल्स के दो नए चेहरे टीम में हुए शामिल

Ind-Vs-Eng-Shock-To-Kl-Axar-Out-Of-England-Tour-2-New-Faces-Of-Delhi-Capitals-Join-Team

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने जो इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, उसके लिए अभी से ही रूपरेखा तैयार की जा रही है. इससे पहले ऑल राउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मैनेजमेंट ने जोरदार झटका दिया है जिन्हें टीम से सीधा बाहर का रास्ता दिखा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के इन 2 खिलाड़ियों को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए इंग्लैंड दौरे के लिए मैनेजमेंट ने दो ऐसे खिलाड़ी का चयन किया है जिनका नाम सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

आपको बता दे कि भारत ए दो मैंचो में इंग्लैंड से भिडे़गी जिसका पहला मुकाबला 30 मई को कैटरबरी में शुरू होगा. वहीं दूसरा मैच 6 जून को नॉर्थहैंपटन में खेला जाएग. साफ तौर पर यहां देखा जा रहा है कि घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को इसका इनाम मिलता नजर आ रहा है.

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए राहुल और अक्षर

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि केएल राहुल और अक्षर पटेल टीम इंडिया के एक मजबूत स्तंभ माने जाते हैं, जो जरूरत पड़ने पर टॉप ऑर्डर के साथ-साथ मिडिल आँडर और फिनिशर के रूप में भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया में इस खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी भी थी और इंग्लैंड (IND vs ENG) में बल्लेबाजी का काफी अच्छा अनुभव भी है. इसके बावजूद भी टीम इंडिया में मौका न मिलना यह हैरानी वाली बात है.

दरअसल अक्षर पटेल ने घरेलू पिच पर कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी गेंदबाजी आमतौर पर टर्निंग ट्रैक्स पर ज्यादा प्रभावित रहती है. इंग्लैंड की सीम फ्रेंडली पिच पर उनका असर कम देखा गया है. यही वजह है कि उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई. वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा के संन्यास के बाद ऐसी उम्मीद थी कि केएल राहुल ओपनर का विकल्प होंगे, लेकिन यशस्वी जायसवाल के साथ नए ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में मैनेजमेंट शुभ्मन गिल को यह मौका देती नजर आ रही हैं जिनके पास बेहतरीन अनुभव भी है.

दिल्ली कैपिटल्स के दो नए चेहरे हुए शामिल

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मुकेश कुमार को इंडिया ए टीम में मौका मिला है जिन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर अपनी उपयोगिता साबित की थी. इन्हे बीसीसीआई ने ग्रेड सी के कांट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया है और अब इनके पास एक और बार शानदार कारनामा करने का बेहतरीन मौका है, जिनके लिए आगे और भी मौके उपलब्ध हो सकते हैं.

वही लगभग 8 साल बाद करुण नाय की टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जो उनके लिए बेहद ही खास पल है. इस खिलाड़ी ने मार्च 2017 में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था जिसके बाद से ही टीम इंडिया में अपनी जगह पाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका यह इंतजार खत्म हुआ है जिन्हें घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाने का बीसीसीआई ने बेहतरीन इनाम दिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर शामिल किया.

Read Also: IPL 2025 खत्म होते ही भारत छोड़ देंगे युजवेंद्र चहल, अब विदेश में ही खेलेंगे क्रिकेट

Exit mobile version