IND vs ENG : टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत जबरदस्त की है। मैन इन ब्लू ने अपने शुरूआती पाँचों में मैचों में लगातार जीत हासिल की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और फिर रविवार को न्यूजीलैंड को शिकस्त दी। इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) इस समय 10 अंकों के साथ अंक तालिका में भी सबसे ऊपर है।
अब मेजबान भारत का सामना अगले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। यह (IND vs ENG) मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव दिख सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि अंग्रेजों के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
IND vs ENG: भारत की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के प्रदर्शन अब तक इस सीजन कुछ अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अब तक खेले चार मैचों में से केवल एक जीता है, जबकि 3 में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी है। इतना ही नहीं उन्हें अफगानिस्तान जैसी तुलनात्मक रूप से छोटी टीम से 69 रन की शर्मनाक हार मिली है।
मगर इसके बावजूद इंग्लैंड को कमजोर आंकना किसी भी टीम की बड़ी भूल साबित हो सकती है। इसलिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारना चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले तक टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या के भी फिट होने की उम्मीद है। ऐसे में टीम इंडिया में एक बदलाव तो तय है। मगर इसके बाद भी कुछ खिलाड़ियों को शफल किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को किया जाएगा प्लेइंग इलेवन में शामिल

हार्दिक पांड्या की वापसी के साथ ही सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो जाएगी। वैसे भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वे केवल दो रन बनाकर रन आउट हो गए थे। इसके अलावा मोहम्मद शमी को बाहर कर रोहित शर्मा शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर प्लेइंग इलेवन को संतुलित करना चाहेंगे।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर, जो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। उन्हें भी प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। उनके स्थान पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिए जाने की संभावना है। कुल मिलाकर इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं।
IND vs ENG: ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

बल्लेबाज: कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत शुभमन गिल ही करते नजर आएंगे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर विराट कोहली का आना तय है। वहीं, चौथे नंबर पर ईशान किशन और पांचवें नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या की वापसी के साथ ही इस डिपार्टमेंट में काफी मजबूती नजर आ रही है। हार्दिक छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और तेज गेंदबाजी से धमाल मचा सकते हैं। उनके अलावा रविंद्र जडेजा और कुछ हद तक शार्दुल ठाकुर भी इस डिपार्टमेंट को मजबूत कर रहे हैं।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी के बाहर होने एक बाद एक बाद फिर जसप्रीत बुमराज और मोहम्मद सिराज ही तेज गेंदबाजी का नेतृव करेंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर उनके साथ देंगे। स्पिनर विभाग की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कन्धों पर होगी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान को अपनी फिरकी में फंसाकर किया आउट, वीडियो हुआ वायरल
IND vs ENG मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।