IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने अब टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड में एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह बनाई है.
आपको बता दे कि इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के लिए कई मायने में अहम है, इसलिए मैनेजमेंट यहां किसी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहती है. खासकर वैसी गलती बिल्कुल नहीं दोहराना चाहेगी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में देखने को मिली.
IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित
इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है जो भी खिलाड़ी यहां शानदार प्रदर्शन दिखाएंगे, उन्हें सीनियर टीम में स्थान बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा. स्क्वाड में 11 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने भारत के लिए पहले भी टेस्ट मैच खेला है जिसमें यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुडे़ल, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, आकाशदीप, हर्षित राणा, सरफराज खान और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. पहले मैच के लिए टीम घोषित कर दी गई है. दूसरे मैच में शुभमन गिल और साई सुदर्शन टीम के साथ जुड़ेंगे.
DC-GT के सात खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टीम इंडिया में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के सबसे ज्यादा खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने मेहरबानी दिखाइ जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि उन्होंने आईपीएल में अपना दमदार प्रदर्शन किया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले करुण नायर, मुकेश कुमार, वही गुजरात टाइटंस के लिए अपना दमदार खेल दिखाने वाले मानव सुथार, शुभ्मन गिल और साइन सुदर्शन खेलते नजर आएंगे.
आपको बता दे की दोनों टीमों के बीच पहला चार दिवसीय मुकाबला इंग्लैंड के कैटरबरी में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच नॉर्थम्पटन में आयोजित होगा. इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी अपना दमदार खेल दिखाया है. यहां खास तौर पर उन खिलाड़ियों को रखा गया है जो आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं या फिर उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
29 साल का यह खिलाड़ी बना कप्तान
29 साल के जिस खिलाड़ी को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ बीसीसीआई ने भरोसा जताते हुए कप्तान बनाया है वह कोई और नहीं अभिमन्यु इश्वरण है जिन्होंने भारत के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. 2017 में बंगाल के लिए टी-20 डेब्यू करने वाले अभिमन्यु ईश्वरण इंडिया ए, इंडिया बी और बंगाल रणजी टीम के कप्तान रह चुके हैं, जिन्हें कप्तानी का काफी अच्छा अनुभव है. वहीं उप कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुडे़ल पर भरोसा जताया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरण (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुडे़ल (उप कप्तान/ विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुधार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाशदीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.