Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया, रोहित शर्मा कप्तान, करूण नायर, श्रेयस अय्यर……

Ind-Vs-Eng-Team India Finalised For Test Series Against England, Rohit Became Captain

IND vs ENG: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन एक बार फिर से टीम इंडिया के पास यह मौका चलकर आ रहा है जहां इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने के साथ ही नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का आगाज होने वाला है, जहां देखा जाए तो एक बार फिर से रोहित के कप्तानी में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका मिलता नजर आ रहा है जिन्होंने काफी लंबे समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ रोहित होंगे कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जो टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेलेगी, उसमें रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर सकते हैं. भले ही उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो और टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा पर बीसीसीआई एक बार फिर भरोसा जताना चाहेगी, क्योंकि इसके लिए उन्हें बीसीसीआई और चयन समिति का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज (IND vs ENG) में वापसी कर सकते हैं. आपको बता दे कि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना शुरू किया और अब शानदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि बीसीसीआई उनके नाम पर विचार कर सकती है.

इसके अलावा करुण नायर को भी टीम में लाया जा सकता है क्योंकि विजय हजारी ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने बेहद कमाल का प्रदर्शन दिखाया है.

ये है पूरा शेड्यूल

भारत का आखिरी इंग्लैंड (IND vs ENG) में टेस्ट दौरा 2021 में हुआ था जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. उस वक्त कोरोना काल के कारण दोनों ही टीमों को काफी ज्यादा परेशानी हुई थी. 20 से 24 जून के बीच टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच खेलना है. वही 2 से 6 जुलाई दूसरा टेस्ट मैच, 10 से 14 जुलाई तीसरा टेस्ट मैच, 30 से 27 जुलाई चौथा टेस्ट और 31 जुलाई से 4 अगस्त को पांचवा टेस्ट मैच खेलना है.

 IND vs ENG: टीम इंडिया का 18 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, तनुष कोटियन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: W,W,W,W,W..’ IPL 2025 के बीच इंग्लैंड टीम ने कटवाई नाक, सिर्फ 3 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, 0 पर OUT हुए 10 बल्लेबाज

Exit mobile version