Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए फिक्स हुई प्लेइंग XI, यशस्वी-राहुल करेंगे ओपनिंग, नंबर 3-4-5-पर साईं सुदर्शन, गिल और पंत

Ind-Vs-Eng-Team-India-Fixed-For-The-1St-Test

IND vs ENG:  इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG) के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन फिक्स हो गई है। इस प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। वहीं मिडिल ऑर्डर में साईं सुदर्शन, शुभमन गिल और रिषभ पंत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह टीम अनुभव और युवा जोश का संतुलन पेश करती है, जिसे देखकर फैंस भी रोमांचित हैं, अब सभी की नजरें इस बात पर है कि यह टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

IND vs ENG सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम काफी संतुलित

IND vs ENG सीरीज के पहले टेस्ट के लिए घोषित इस टीम में अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है, हालांकि फैंस को लग सकता है कि बीसीसीआई ने यह टीम घोषित की है, लेकिन असल में यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की सुझाई गई प्लेइंग इलेवन है।

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के पहले मुकाबले के लिए एकऐसी टीम चुनी है, जो परिस्थितियों के मुताबिक काफी संतुलित मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें-करुण नायर और ईशान किशन की वापसी, श्रेयस अय्यर बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान

टॉप ऑर्डर में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मेल

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के पहले मैच में आकाश की टीम में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनर के तौर पर चुना गया है। जायसवाल ने हाल के टेस्ट मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, वहीं राहुल का अनुभव टीम को मजबूत शुरुआत दिला सकता है।

तीसरे नंबर के लिए आकाश ने साईं सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक को मौका देने की बात कही है। दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। अगर इनमें से किसी को इस सीरीज (भारत बनाम (IND vs ENG) में मौका मिलता है, तो यह उनके करियर में बड़ा मोड़ साबित हो सकता है।

मिडिल ऑर्डर में गिल और पंत पर जिम्मेदारी

नंबर चार पर शुभमन गिल और पांचवें नंबर पर रिषभ पंत को रखा गया है। गिल टेस्ट फॉर्मेट में तकनीकी रूप से मजबूत माने जाते हैं, वहीं पंत लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे हैं और इस टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के जरिए वो फिर से खुद को साबित करना चाहेंगे।

ऑलराउंडर के रूप में नीतीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा को टीम में जगह दी गई है। जडेजा की उपयोगिता किसी से छुपी नहीं है, वहीं रेड्डी को हालिया घरेलू प्रदर्शन की बदौलत मौका दिया गया है। तेज गेंदबाजी विभाग में बुमराह, शमी और सिराज की तिकड़ी को रखा गया है।

पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा की टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन/ देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,4,4,4….अमित मिश्रा ने बल्ले से ढहाया कहर, चौके – छक्के बरसाते हुए जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version