Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच का हुआ ऐलान, गंभीर नहीं इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

Ind-Vs-Eng-Team-India-Head-Coach-Announced-For-England-Tour

IND vs ENG: अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के लिए कई मायने में खास होने वाली है जहां से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होगी.

इससे पहले बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया गया है जो इंग्लैंड की धरती पर भारतीय क्रिकेट टीम को मजबूती देने के लिए अपनी बेहतरीन रणनीति के साथ उतरने को तैयार है.मैनेजमेंट ने जिस खिलाड़ी को कोचिंग की जिम्मेदारी दी है, उस खिलाड़ी ने भी भारत के लिए एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच का एलान

आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है, उससे पहले इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आधिकारिक टेस्ट मैच में हिस्सा लेना है और इसी मुकाबले के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान हुआ है. इसकी जिम्मेदारी किसी और को नहीं बल्कि भारत के पूर्व खिलाड़ी ऋषिकेश कटिंकर को मिली है, जो कोच गौतम गंभीर के काफी खास माने जाते हैं.

अब वह कोचिंग के क्षेत्र में भी गौतम गंभीर की तरह ही काम कर रहे हैं. 50 वर्षीय ऋषिकेश ने भारत के लिए दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें चार इनिंग के दौरान 74 रन और 34 एक दिवसीय मुकाबले की 27 पारी में 339 रन बनाएं. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी कटिंकर का रिकॉर्ड शानदार रहा है और उनके पास कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है, जो आईपीएल में भी कोच की भूमिका निभा चुके हैं. इस समय वह महाराष्ट्र के घरेलू टीम के साथ जुड़े हुए हैं.

दर्ज है यह खास रिकॉर्ड

ऋषिकेश कटिंकर बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी है. जब उन्होंने 2015 में संन्यास लिया तो वह रणजी ट्रॉफी में 8000 से अधिक रन बनाने वाले केवल तीन बल्लेबाजों में से एक थे. आपको बता दे कि इंडिया ए की टीम 30 मई से इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करेगी जहां क्रांतिकारी ओर नॉर्थम्पटन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेलती नजर आएगी.

इसके बाद इंडिया ए भारत की सीनियर टीम के साथ इस दौरे का आखिरी मैच खेलेगी, जो सीनियर टीम की तैयारी के लिए काफी जरूरी है, जहां इस महत्वपूर्ण दौरे पर पहली बार ऋषिकेश को यह अहम भूमिका मिली है.

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.

Read Also: IPL 2025 के बीच खड़ा हुआ नया विवाद, वैभव सूर्यवंशी के साथ फोटो वायरल होने के बाद कोर्ट में पहुंची प्रीति जिंटा

Exit mobile version