IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (IND vs ENG) का चौथा टेस्ट मैच किसी परीक्षा से कम नहीं होगा, लेकिन केवल एक खिलाड़ी की वजह से कोच गौतम गंभीर को न सिर्फ शर्मसार होना पड़ेगा, बल्कि यह मुकाबला भारत के हाथों से फिसल भी जाएगा। अगर टीम इंडिया ने जल्दी ही इस खिलाड़ी का कुछ नहीं किया तो भारत की हार तय मानी जा रही है। फैंस के बीच यह चर्चा है कि कहीं यह खिलाड़ी टीम इंडिया का कातिल न बन जाए।
इस एक खिलाड़ी की वजह से शर्मसार होंगे कोच गंभीर
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के बल्लेबाड जो रूट हैं। भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा और यही मैदान जो रूट का ‘हंटिंग ग्राउंड’ माना जाता है।
रूट ने यहां अब तक 11 टेस्ट में 978 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक, 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। 65.20 की औसत के साथ मैनचेस्टर में उनका रिकॉर्ड इंग्लैंड के लिए सबसे मजबूत स्तंभ साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें-खिलाड़ियों की हरकत से शर्मसार हुआ भारतीय क्रिकेट, किट बैग से मिली 27 बोतल शराब और 2 पेटी बीयर
रूट का मौजूदा फॉर्म भी भारत की चिंता बढ़ाने वाला
रूट का मौजूदा फॉर्म भी कमाल का है। भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज में अब तक 253 रन बना चुके रूट ने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। उनका आत्मविश्वास और स्थिरता भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
भारत को मैनचेस्टर में वापसी करनी है, तो रूट को रोकना ही होगा और यह काम सिर्फ एक गेंदबाज बखूबी कर सकता है, बुमराह। रूट के खिलाफ बुमराह को विशेष रणनीति अपनानी होगी, क्योंकि अगर रूट का बल्ला चला, तो भारत की हार तय है।
IND vs ENG सीरीज में रूट को रोकना ही जीत की कुंजी
टीम इंडिया के लिए जो रूट सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। उनके खिलाफ अगर ठोस रणनीति नहीं अपनाई गई, तो चौथा टेस्ट हाथ से निकल सकता है। कप्तान रोहित और कोच गंभीर को इस खतरे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
रूट की तकनीक और अनुभव उन्हें खास बनाते हैं, खासकर घरेलू पिचों पर। मैनचेस्टर की अनुकूल परिस्थितियों में वह अकेले मैच का रुख पलट सकते हैं। ऐसे में भारत को हर सत्र में उन्हें काबू में रखने की रणनीति बनानी होगी।
यह भी पढ़ें-चौथे टेस्ट मैच से पहले करूण नायर ने लिया बड़ा फैसला, अचानक टीम का छोड़ा साथ