Posted inक्रिकेट

श्रेयस के बाद अंग्रेजों पर टुटा शुभमन का कहर, नागपुर में भारत ने 5 विकेट से चटाई इंग्लैंड को धूल

Team India Won Nagpur Odi By 4 Wickets
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया, जिसे भारत ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। यहां इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में महज 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। इसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत महज 38.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए और आसानी से मुकाबला जीत लिया।

शुभमन गिल ने मचाया धमाल

Shubman And Shreyas

इंग्लैंड से मिले 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बिलकुल अच्छी नहीं हुई। डेब्यूटेंट यशश्वी जायसवाल महज 15 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से भी महज 2 रन निकले। मगर इसके बाद शुभमन गिल ने पहले श्रेयस अय्यर और फिर अक्षर पटेल के साथ शानदार साझेदारी निभाते हुए भारत की जीत निश्चित कर दी। उन्होंने 96 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 87 रन बनाए।

श्रेयस ने महज 36 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों के साथ 59 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी बहुमूल्य 52 रन बनाए। हालांकि केएल राहुल (2 रन) ने एक बार फिर निराश किया। भारत के आखिर में मैच विनिंग रन हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले। हार्दिक ने 6 गेंदों 9* रन एवं जड्डू ने 10 गेंदों पर नाबाद 12* रन बनाए।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी

ढेर हुए इंग्लिश बल्लेबाज

Team India

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने काफी अच्छी शुरुआत की। बेन डकेट और फिल साल्ट ने महज 8.4 ओवर में 75 रन की पार्टनरशिप कर ली थी। मगर इसके बाद इंग्लैंड को बैक टू बैक तीन बड़े झटके लगे। श्रेयस अय्यर की शानदार फील्डिंग के चलते पहले साल्ट रन आउट हुए। उन्होंने 26 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 43 रन की बढ़िया पारी खेली।

साल्ट के पीछे – पीछे बेन डकेट (32 रन) भी चलते बने। उन्हें हर्षित राणा ने यशश्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद मैदान पर उतरे हैरी ब्रूक अपना खाता भी नहीं खोल सके। यहां से कप्तान जोस बटलर से मोर्चा संभाला। उन्होंने पहले जो रुट के साथ चौथे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की और फिर पांचवें विकेट के लिए जैकब बेथल के लिए 59 रन जोड़े। मगर इनके अलावा इंग्लैंड की तरफ से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी।

बटलर ने 67 गेंदों पर 52 रन बनाए, जबकि जैकब के बल्ले से 64 गेंदों पर 51 रन निकले। निचले क्रम के बल्लेबाजों के छोटे – मोटे योगदान के चलते इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 248 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी। मगर भारतीय बल्लेबाजों के आक्रामक रुख के सामने यह स्कोर बेहद बोना साबित हुआ।

गेंदबाजों ने भी किया प्रभावित

Team India

भारतीय गेंदबाजों को भी क्रेडिट देना जरुरी है। डेब्यूटेंट हर्षित राणा की शुरुआत में पिटाई हुई, लेकिन लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 7 ओवर में 3 विकेट झटके। रविंद्र जडेजा को भी 3 सफलताएं मिली। उनके अलावा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी ने भी 1 – 1 शिकार किया।

यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल को हुआ प्यार, बोले – ‘अब दिल में बस एक चेहरा बसा है…’

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version