Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम हुई फाइनल, रजत पाटीदार और करूण नायर की वापसी, साईं सुदर्शन-कुलदीप को भी मौका

Ind-Vs-Eng-Test-Team-Finalised-Against-England-Rajat-Patidar-And-Karun-Nair-Return-Sai-Sudarshan-And-Kuldeep-Get-Chance

IND vs ENG: जून महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. अभी से ही इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट ने तैयारी कर ली है कि किन खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका देना है. इसके लिए बीसीसीआई ने 35 खिलाड़ियों की एक सूची तैयार की है

जिसमें एक से बढ़कर एक दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि मई के दूसरे सप्ताह तक टीम का चयन हो सकता है, जिसके लिए अभी से ही लगभग टीम फाइनल होती नजर आ रही है.

IND vs ENG: रजत पाटीदार और करुण नायर की वापसी

आईपीएल 2025 में आरसीबी की कमान संभालने वाले रजत पाटीदार इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देते नजर आएंगे. वहीं पिछले 8 सालों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे करूण नायर की वापसी इस दौरे के साथ हो सकती है, जो रजत पाटीदार के साथ भारत के मध्य क्रम को मजबूत करेंगे.

इन खिलाड़ियों को नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा जा सकता है. यह दोनों ही अनुभवी लाल गेंद के खिलाड़ी है और शानदार फार्म में है. इसके अलावा टीम प्रबंधन ने सरफराज खान की क्षमता पर बहुत कम भरोसा दिखाया है.

साईं सुदर्शन- कुलदीप को भी मौका

इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर साई सुदर्शन को भारतीय स्क्वाड में बैकअप ओपनर के रूप में रखा जा सकता है, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए हर मैच में तहलका मचाया है. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर साइन सुदर्शन तीसरे सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा चाईनामैन स्पिनर कुलदीप यादव अपने अटैकिंग पावर के साथ एक बार फिर इंग्लैंड के चारों खाने चित करने के लिए तैयार है. रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में स्थाई तौर पर बतौर स्पिनर आजमाने के बारे में बीसीसीआई विचार कर सकती है.

इस दिग्गज को मिलेगी कप्तानी

एक बार फिर से इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर रोहित शर्मा टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. दरअसल उनके इस दौरे पर जाने की संभावना सबसे ज्यादा है, क्योंकि बीसीसीआई को लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ एक मजबूत कप्तान की जरूरत है क्योंकि यह दौरा ऑस्ट्रेलिया की तरह ही कठिन होने की संभावना है.

यही वजह है कि इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के पुराने रिकॉर्ड को भुलाते हुए मैनेजमेंट आगे बढ़ना चाहेगी. हालांकि अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है.

इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, विराट कोहली, करुण नायर, रजत पाटीदार, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: क्रिकेट जगत में मचा बड़ा हंगामा, एज फ्रॉड के मामले में उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी पर लगा 2 साल का बैन

Exit mobile version