IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज शायद तीन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के टेस्ट करियर का आखिरी अध्याय साबित होगा। ये तीनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज में संभवतः आखिरी बार भारत की टेस्ट जर्सी पहन रहे हैं। जैसे ही भारत अपना इंग्लैंड दौरा समाप्त करेगा, वैसे ही इन तीनों सितारों का भी टेस्ट करियर का अंत हो जाएगा। प्रशंसक भी अपने नायकों को आखिरी बार टेस्ट मंच से विदा होते देखेंगे।
इंग्लैंड में होगा इन 3 सितारों का ‘The End’?
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज जिन तीन खिलाड़ियों की आखिरी सीरीज हो सकती हैं वो कोई और नहीं बल्कि करुण नायर. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह हैं। खबरों की मानें तो ये तीनों ही शायद इंग्लैंड में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहन रहे हैं।
करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) चल रही पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में बुरी तरह जूझ रहे हैं। अब तक उनके स्कोर — 0, 20, 31, 26, 40 और 14 हैं। उनकी इस नाकामी के बाद माना जा रहा है कि आखिरी बार इंग्लैंड में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं।
यह भी पढे़ं-टीम इंडिया को मिले नए कप्तान-उपकप्तान, एशिया कप 2025 में संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी
IND vs ENG सीरीज के बाद बुमराह ले सकते हैं संन्यास!
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार चोटों से प्रभावित रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही वो चोटिल हो गए थे और इंग्लैंड दौरे पर भी फिटनेस से जूझ रहे हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज़ अपनी धीमी गति के कारण थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं।
चौथे टेस्ट के दूसरे सेशन के दौरान भी 31 वर्षीय बुमराह को अपना टखना पकड़े देखा गया था। इसी कारण उन्होंने कप्तानी भी नहीं ली थी।फिटनेस को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह शायद इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट को अलविदा कह देंगे।
इंग्लैंड सीरीज के बाद रवींद्र जडेजा लेंगे संन्यास?
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। 37 वर्षीय जडेजा हालांकि इस सीरीज में बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं और अब तक लगातार चार अर्धशतक और एक शतक जड़ चुके हैं।
हालांकि जडेजा बल्ले से जितने सफल रहे हैं, गेंद से उतने ही असफल साबित हुए हैं और उनकी गेंदबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बढ़ती उम्र के कारण इंग्लैंड दौरा उनका आखिरी दौरा तो साबित होगा ही, संभवतः यह उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज भी हो।
यह भी पढ़ें-600 भूतिया जगहों पर गया, फिर रहस्यमयी हालत में मरा, भारत का असली घोस्ट हंटर कौन था?