Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ये 17 नाम हुए कंफर्म, रहाणे-हार्दिक-करूण नायर को भी मिली जगह

Ind-Vs-Eng-These-17-Name-Got-Confirmed-For-England-Test-Series

IND vs ENG: आईपीएल की समाप्ति के तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद यह पहली बार होगा, जब भारत किसी लंबे अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जाएगी, जिसके साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होने जा रही है.

यही वजह है कि मैनेजमेंट यहां जीत के लिए एक सही और मजबूत रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. इस दौरे पर कई ऐसे खिलाड़ी है जिनकी टीम में वापसी संभव मानी जा रही है जो पिछले कई सालों से टीम से बाहर है.

IND vs ENG: रहाणे- हार्दिक और करुण नायर की वापसी

यह तीनों ही नाम ऐसे हैं जो काफी लंबे समय से टेस्ट फॉरमैट से बाहर चल रहे हैं और इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के साथ सालों बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी होने जा रही हैं. काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे हार्दिक का वनवास यहां खत्म हो सकता है जिन्होंने 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला.

वही 9 साल बाद करुण नायर को टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिलेगा, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में तिहरा शतक लगाया है. इस खिलाड़ी ने 2017 में भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेला, उसके बाद से ही बाहर चल रहे हैं. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि अजिंक्य रहाणे की वापसी भी मैनेजमेंट इस वक्त करने के पक्ष में है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने बेहतरीन खेल से हर किसी को प्रभावित किया है.

इस दिग्गज को मिलेगी कप्तानी

एक बार फिर से इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर रोहित शर्मा टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. दरअसल उनके इस दौरे पर जाने की संभावना सबसे ज्यादा है, क्योंकि बीसीसीआई को लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ एक मजबूत कप्तान की जरूरत है क्योंकि यह दौरा ऑस्ट्रेलिया की तरह ही कठिन होने की संभावना है. यही वजह है कि इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के पुराने रिकॉर्ड को भुलाते हुए मैनेजमेंट आगे बढ़ना चाहेगी. हालांकि अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है.

ये है पूरा शेड्यूल

20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल

इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए भारत का 17 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, करुण नायर, रजत पाटीदार, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: CSK से मिली जीत का जश्न अधूरा रह गया, RCB के दो बड़े सितारे IPL 2025 से हुए बाहर

Exit mobile version