Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठे रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, एक मैच खेलने का भी नहीं मिलेगा मौका

Ind Vs Eng

आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया को जून महीने में इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. यह दौरा टीम इंडिया के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत को यहां जीत हासिल करने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत करनी होगी.

इसके लिए मैनेजमेंट ने एक मजबूत रणनीति तैयार कर ली है और एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोचा है. इसमें से तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंग्लैंड दौरे पर पूरे टूर्नामेंट के दौरान केवल बेंच पर बैठे नजर आने वाले हैं और टेस्ट सीरीज में से एक भी मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने वाला है.

IND vs ENG: ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कई मौके पर भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में जरूर कमाल दिखाया है लेकिन इस वक्त उनके आंकड़े इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मैनेजमेंट को टीम में शामिल करने के लिए पूरी तरह से प्रेरित नहीं कर पा रहे हैं. यही वजह है जो दूसरे विकल्प के रूप में कई विकेटकीपर बल्लेबाज है, उनके साथ मैनेजमेंट जा सकती है.

साथ ही साथ सबसे बड़ा कारण ऋषभ पंत को बाहर रखने का यह भी है कि आईपीएल में उन्होंने नाहीं तो बल्ले से रन बनाया है ना ही अच्छी विकेट कीपिंग की है जो किसी भी तरह से टीम इंडिया के लिए एक अच्छा संदेश नहीं है और इंग्लैंड (IND vs ENG) जैसे अहम दौरे पर भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.

मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया था तो इस खिलाड़ी ने बेहद ही खराब प्रदर्शन दिखाया, यह खिलाड़ी या तो विकेट लेने में नाकाम हो रहे हैं या फिर विपक्षी टीम को काफी रन देकर एक-दो विकेट ले रहे हैं जो किसी भी तरह से टीम इंडिया के लिए फायदे की बात नहीं है. उनके खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर उन्हें मौका मिलना बिल्कुल भी संभव नजर नहीं आ रहा है. इस खिलाड़ी ने अब तक जितने भी मुकाबले खेले हैं उसमें काफी कम विकेट हासिल किए हैं जिनका टीम में ज्यादा दिनों तक टिकना मुश्किल दिख रहा है.

सरफराज खान

सरफराज खान ने कई मौके पर टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए कमाल दिखाया है, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है. मैनेजमेंट के नजर में इस वक्त एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने रणजी ट्रॉफी में अपने अच्छे प्रदर्शन से उन पर विचार करने के लिए प्रेरित किया है. यही वजह है कि सरफराज की अहमियत यहां थोड़ी कम हो जाती है. साथ ही साथ सरफराज 6- 7 महीने से क्रिकेट से दूर होने की वजह से भी यह मौका गवां सकते हैं.

Read Also: एशिया कप 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 फाइनल, 15 सदस्यीय दल में वैभव-आयुष म्हात्रे-प्रियांश को भी मौका

Exit mobile version