IND vs ENG : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही शृंखला के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों को घरेलू शृंखला खेलनी है। फैंस इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टी20 शृंखला के लिए बहुत उत्साहित है। कुछ प्रशंसक भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को लेकर अभी से संभावना व्यक्त करते हुए नजर आ रहे है। आगे इस पर हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
IND vs ENG : ईशान-उमरान की होगी वापसी?
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के मध्य खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी ईशान किशन और उमरान मलिक को लेकर यह कहा जा रहा है की दोनों खिलाड़ियों की इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी हो सकती है। ईशान किशन एक साल से भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर चल रहे है, जबकि दूसरी ओर धाकड़ खिलाड़ी उमरान मलिक वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ही भारतीय दल से बाहर है।
यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस की ये IPL 2025 बेंच प्लेइंग-11 है बेहद खतरनाक, मौका मिलने पर फ्रेंचाइजी को बना देगी चैंपियन
इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका
22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में स्टार युवा खिलाड़ी हर्षित राणा (Harshit Rana) और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को भी जगह दी जा सकती है। प्रशंसकों द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया था, जबकि हर्षित राणा का टी20 में डेब्यू होना बाकी है।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड
भारत एवं इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों को शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में धाकड़ खिलाड़ी संजु सैमसन, तिलक वर्मा और रियान पराग जैसे खिलाड़ी दिखाई दे सकते है। वहीं टीम में रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती तथा रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है। आइए देखते है भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज में भारतीय टीम की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
IND vs ENG : टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
संजु सैमसन, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव