IND vs ENG: इस वक्त टीम इंडिया आईपीएल खेलने में व्यस्त है, जिसके बाद भारत का कार्यक्रम काफी मजेदार और व्यस्त रहने वाला है. आईपीएल के समापन के बाद जून महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस लंबे दौरे के लिए एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को टीम में मौके दिए जा रहे हैं जिनके अंदर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता है. इसमें एक नाम ऐसा भी है जिसने पिछले 7 साल से कोई क्रिकेट नहीं खेला है और अब भारत के लिए कमाल करने वाले हैं.
IND vs ENG: 7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेगा ये दिग्गज
वैसे तो टेस्ट में कमाल दिखाने वाले कई खिलाड़ी है लेकिन हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं हार्दिक पांड्या है जो पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है और आईपीएल के बाद जो इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर टीम इंडिया को रवाना होना है. उसके लिए मैनेजमेंट ने अभी से ही खिलाड़ियों का चयन करना शुरू कर दिया है, जहां हार्दिक पांड्या के इस सीरीज में खेलने की संभावना बढ़ चुकी है.
इससे पहले जब बॉर्डर गावस्कर ट्राफी खेली गई थी, तो उसमें हार्दिक टीम इंडिया से बाहर थे पर इंग्लैंड दौरे पर वह मौजूद रहेंगे. आपको बता दे कि फिटनेस के कारण लाल गेंद क्रिकेट से हार्दिक पांड्या लगातार दूर चल रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि लगातार चोटिल होने के कारण उन्हें टी-20 और वनडे फॉर्मेट से भी दूर रहना पड़ता है लेकिन अब उनका मन बदल चुका है.
इंग्लैंड दौरे पर होगें शामिल
इंग्लैंड (IND vs ENG) की धरती पर हार्दिक ने हमेशा से ही बेहतरीन खेल दिखाया है और एक बार फिर उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. हार्दिक पांड्या के अगर टेस्ट करियर पर एक नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने कुल 11 टेस्ट मैच में 532 रन बनाने का काम किया है और गेंदबाजी में 17 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं.
हार्दिक ने एक शतक और चार अर्धशतक भी इस फॉर्मेट में लगाया है. आखरी बार इस खिलाड़ी को 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था. उसके बाद से ही वह इस फॉर्मेट में नजर नहीं आ रहे हैं. अब वह टीम इंडिया के लिए केवल टी-20 और वनडे क्रिकेट में ज्यादा सक्रिय है.
Read Also: सोशल मीडिया पर फैली महेंद्र सिंह धोनी की मौत की अफवाह, अब सामने आई भ्रामक दावे की सच्चाई