IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया लेकिन इस बार नए चक्र के साथ भारत शानदार तरीके से शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी जहां इंग्लैंड के खिलाफ जून में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें भारतीय टीम की कमान एक धुरंधर खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है, जिनके आंकड़े इस फॉर्मेट में बड़े ही शानदार है और जब यह खिलाड़ी एक बार फॉर्म में आ जाता है तो फिर उनके सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की भी हवा टाइट हो जाती है.
IND vs ENG: भारत की कप्तानी करेगा ये खिलाड़ी
जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टीम इंडिया को पांच मैंचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जहां चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा ही इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. बीसीसीआई का कहना है कि रोहित ने यह साबित कर दिया है कि वह क्या कर सकते हैं. यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर अगर कोई कप्तानी के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है तो वह रोहित शर्मा है. इसके अलावा रोहित शर्मा क्रिकेट खेलने के लिए काफी ज्यादा इच्छुक नजर आ रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में बनाएं 4301 रन
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक 67 मैचो में 116 पारी के दौरान 4301 रन बनाए है, जिसमें उनके नाम 12 शतक और 18 अर्धशतक है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में रोहित का प्रदर्शन बेहद ही निराशजनक था. इसके बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे लेकिन अब रोहित के पास बीसीसीआई का पूरा समर्थन है जहां बोर्ड और चयनकर्ता ने इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए रोहित को बतौर कप्तान चुनने का निर्णय लिया है.
गंभीर से भी ज्यादा है खतरनाक
रोहित शर्मा जिस तरह से आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, यह आज किसी से छुपा नहीं है जो अगर फॉर्म में आ जाए तो फिर गंभीर से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इसका उदाहरण हर किसी ने देखा है. रोहित शर्मा ने यह जरूर कहा है कि मैं 2027 वर्ल्ड कप नहीं देख रहा हूं क्योंकि यह बहुत दूर है लेकिन मैं अपने सभी विकल्प को खुला रखना चाहता हूं.