IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल की वजह से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिली थी। गिल के कारण मिले मौके को भुनाने का सपना लिए मैदान पर उतरा, लेकिन प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका और केवल दो मैचों के बाद ही सवाल उठने लगे, खबरों की मानें तो अगले 35 दिन बाद ये सितारा क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहने जा रहा है।
IND vs ENG सीरीज में अब तक गेंद से रहे फ्लॉप
दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं। भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद जडेजा ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 89 रन बनाए।
लेकिन गेंदबाजी में वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। लंच तक उन्होंने 10 ओवर फेंके लेकिन कोई विकेट नहीं निकाल सके। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट जरूर झटका, लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़ें-अय्यर, गायकवाड़, ईशान, तिलक, साईं…ASIA CUP 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल
35 दिन बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा ?
खबरों की मानें तो चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शायद उन्हें आखिरी मौका देने के इरादे से टीम में शामिल किया था। अगर जडेजा अगले मुकाबले में भी फ्लॉप रहे और पूरी सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए, तो हो सकता है 35 दिन बाद वे क्रिकेट को अलविदा कह सकता है।
अब तक जडेजा ने 82 टेस्ट मैचों में 36 की औसत से 3564 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175* रन (श्रीलंका के खिलाफ, मोहाली 2022) है। गेंदबाजी में भी वह 23.98 की औसत से 325 विकेट ले चुके हैं।
गिल की वजह से मिला थी टीम इंडिया में जगह!
कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान गिल के कारण टीम में जगह मिली थी। हालांकि अब उन पर प्रदर्शन का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में जडेजा को जगह बचाए रखने के लिए कुछ खास करना ही होगा।
रवींद्र जडेजा को लेकर टीम मैनेजमेंट और फैंस की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं। लेकिन यदि अगले टेस्ट या पूरी सीरीज में उनका प्रदर्शन औसत रहा, तो यह संभव है कि चयनकर्ता भविष्य के लिए नए विकल्पों की ओर बढ़ जाएं।
यह भी पढ़ें-तीसरे टेस्ट में खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन शुभमन गिल की वजह से मिलेगी जगह