IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इस श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज (IND vs ENG) में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, तो वही कई खिलाड़ियों ने फैंस को निराश किया है।
ऐसे में आज हम आपको भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी परफॉर्मेंस देखने बाद कहा जा सकता है कि यह टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेल गए है। तो आइए आपको बताते है कौन है वो खिलाड़ी….
रणजी खेलने लायक भी नहीं ये खिलाड़ी
1. वाशिंगटन सुंदर
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज में वाशिंगटन सुंदर को लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा रहा है। आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ सुंदर अभी तक कुछ कमाल का प्रदर्शन नहीं दिखा पाए है। एजबेस्टन टेस्ट में इस ऑलराउंडर को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का मौका मिला था, लेकिन इसके बावजूद वह प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे है।
आपको बता दें, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 42 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में वह 12 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। प्रदर्शन न करने के बावजूद सुंदर को लॉर्ड्स टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: इतना बड़ा परिवार कि खुद की IPL टीम बना लें! इस खिलाड़ी के हैं पूरे 18 भाई-बहन
2. करुण नायर
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज में करुण नायर को भी लगातार मौके मिल रहे है। अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैच में नायर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। जिसमें वह लगातार फ्लॉप साबित हुए है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करुण नायर छठवें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। जहां वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे।
इसके बाद दूसरी पारी में भी उनका बल्ला नहीं चला और वह महज 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे टेस्ट में नायर को फिर मौका मिले लेकिन इसके बावजूद वह मौके का फायदा नहीं उठा पाए और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 31 तो दूसरी में 26 रनों का योगदान दिया। वहीं तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वह महज 40 रन बनाकर चलते बने है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट मैच के लिए नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, BCCI ने इन 2 अल्हड़ खिलाड़ियों को सौंपी कमान