भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद देखा जाए तो टीम में कई तरह के बदलाव की चर्चा चल रही है, पर इस वक्त रोहित शर्मा के जाते ही उनके दो चेलों का पत्ता इंग्लैंड दौरे से कटता नजर आ रहा है, जिन्हें कोच गौतम गंभीर किसी भी हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं ले जाना चाहेंगे.
हालांकि, इन खिलाड़ियों ने कई मौके पर अपने आप को भरपूर रूप से साबित किया है, इसके बावजूद भी मैनेजमेंट ने कई ऐसे विकल्प तलाश लिए हैं जिनकी दावेदारी इन खिलाड़ियों से काफी मजबूत है.
IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से कटेगा रोहित के दो चेलों का पत्ता
हम यहां रोहित शर्मा के जिन दो चेलों की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव है. अक्षर पटेल ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन इस वक्त रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की मौजूदगी के कारण उनका टीम में शामिल होना मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि इस वक्त चयनकर्ता एक ऐसी खिलाड़ी को चुनना चाहते हैं जो गेंदबाजी विभाग में काफी अच्छे विशेषज्ञ हो.
वही टीम इंडिया के अनुभवी कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर टीम इंडिया से बाहर रह सकते हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से वह अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि इस अहम टेस्ट सीरीज में उन्हें शामिल करने का जोखिम मैनेजमेंट नहीं ले सकती है. दरअसल उनकी गेनदबाजी में विविधता और विकेट लेने की क्षमता किसी से छुपी नहीं है लेकिन निरंतरता नहीं दिखने के कारण उन्हें यहां बाहर किया जा सकता है.
गौतम गंभीर नहीं देंगे टीम में मौका
भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट जिस तरह का रवैया अपना रही है या जैसी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है, इससे यह साफ समझा जा सकता है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के लिए टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देना चाहते हैं. हालांकि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर करना एक कठिन फैसला रहा होगा, लेकिन इस वक्त वाशिंगटन सुंदर जिस तरह की फॉर्म और फिटनेस दिखा रहे हैं, वह इस दौरे के लिए काफी उपयुक्त है. हालांकि फैसला मैनेजमेंट का होगा कि वह किन खिलाड़ियों को किस परिस्थिति में मौका देना चाहते हैं.
नहीं सोच के साथ उतरेगी टीम इंडिया
आपको बता दे कि 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जिससे पहले भारत की ए टीम इंग्लैंड लाइंस के खिलाफ अनाधिकार टेस्ट मैच खेलेगी. साथ ही साथ एक इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला जाना है, जहां भारत का यह दौरा 30 मई से शुरू होगा. इसके लिए अभिमन्यु ईश्वरण को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जहां शुभमन गिल और साई सुदर्शन पहला मैच नहीं खेलेंगे, वह दूसरे मुकाबले के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे.